शिमला: बल्ह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन चौधरी वीरवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं. वह पार्टी मुख्यालय दीपकमल चक्कर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और मंगल पांडे की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुईं. सुमन चौधरी कांग्रेस से पार्टी टिकट की दावेदार भी थीं. (Himachal assembly election 2022) (Suman Chaudhary join BJP) (Former Balh Congress President Suman Chaudhary)
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुमन चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. सुमन चौधरी का शामिल होना भाजपा पार्टी के लिए एक एसेट होगी. सुमन चौधरी ने कहा कि वह भाजपा को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगी और बल्ह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जरूर जीतेगी.
वहीं, सुमन चौधरी ने कहा कि वह केंद्र और राज्य स्तर पर भाजपा, सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज से प्रभावित है. इसलिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही है. बल्ह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उनके हजारों समर्थक भी भाजपा में शामिल होंगे, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के युवा नेता आशीष शर्मा ने ज्वाइन की कांग्रेस