शिमलाः दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शिमला पहुंचे वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने कैम्पा के तहत राज्य के लिए 1660 करोड़ रुपये की लंबित धनराशि जारी कर दी है. इस राशि को प्रदेश में विभिन्न वानिकी गतिविधियों में खर्च किया जाएगा.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जन कल्याणकारी परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति दिलाने के लिए हिमाचल प्रदेश में एफसीए (फॉरेस्ट क्लीयरेंस एक्ट, 1980) के तहत विकास परियोजनाओं को त्वरित स्वीकृतियां प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश को क्षेत्रीय वन कार्यालय देहरादून के बजाय केन्द्रीय वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत लाने का आग्रह किया गया है.