ETV Bharat / state

रूसा सत्र 2016-17 के लिए HPU ने बदला फॉर्मूला, अब 10 CGPA पर मिलेंगे100 अंक - ईटीवी भारत

एचपीयू ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) को प्रतिशतता में बदलने के लिए फॉर्मूला तय किया है. इसका आंकलन CGPA obtained ×10 फॉर्मूले के तहत होगा.

HPU
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 3:07 PM IST

शिमला: एचपीयू ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) को प्रतिशतता में बदलने के लिए फॉर्मूला तय किया है. इसका आंकलन CGPA obtained ×10 फॉर्मूले के तहत होगा. एचपीयू की अधिष्ठाता समिति की बैठक में ये फॉर्मूला तय किया गया है.

एचपीयू की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिस छात्र को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं उसकी प्रतिशतता 100 फीसदी, 9.75 पर 97.5 फीसदी, 9.5 पर 95 फीसदी, 9.3 पर 93 फीसदी, 9.2 पर 92 फीसदी, 9 सीजीपीए पर 90 फीसदी, 8.8 सीजीपीए पर 88 फीसदी, 8.5 सीजीपीए पर 85 फीसदी, 8.3 सीजीपीए पर 83 फीसदी, 8 सीजीपीए पर 80 फीसदी, 7.7 सीजीपीए पर 77 फीसदी, 7.5 सीजीपीए पर 75 फीसदी, 7.2 सीजीपीए पर 72 फ़ीसदी, 7 सीजीपीए पर 70 फीसदी, 6.8 सीजीपीए पर 68 फीसदी, 6.5 सीजीपीए पर 65 फीसदी,6.25 सीजीपीए पर 62.5 फीसदी प्रतिशतता छात्रों की रहेगी.

बता दें कि रूसा के तहत यूजी डिग्री में छात्रों के अंकों के बजाए सीजीपीए में परिणाम घोषित किया जा रहा है, लेकिन पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रतिशतता के आधार पर एचपीयू सहित बाहर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है. इसी को देखते हुए एचपीयू ने क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज यानी कि सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने का फॉर्मूला इज़ात किया है जिसे अब सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है.

शिमला: एचपीयू ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) को प्रतिशतता में बदलने के लिए फॉर्मूला तय किया है. इसका आंकलन CGPA obtained ×10 फॉर्मूले के तहत होगा. एचपीयू की अधिष्ठाता समिति की बैठक में ये फॉर्मूला तय किया गया है.

एचपीयू की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिस छात्र को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं उसकी प्रतिशतता 100 फीसदी, 9.75 पर 97.5 फीसदी, 9.5 पर 95 फीसदी, 9.3 पर 93 फीसदी, 9.2 पर 92 फीसदी, 9 सीजीपीए पर 90 फीसदी, 8.8 सीजीपीए पर 88 फीसदी, 8.5 सीजीपीए पर 85 फीसदी, 8.3 सीजीपीए पर 83 फीसदी, 8 सीजीपीए पर 80 फीसदी, 7.7 सीजीपीए पर 77 फीसदी, 7.5 सीजीपीए पर 75 फीसदी, 7.2 सीजीपीए पर 72 फ़ीसदी, 7 सीजीपीए पर 70 फीसदी, 6.8 सीजीपीए पर 68 फीसदी, 6.5 सीजीपीए पर 65 फीसदी,6.25 सीजीपीए पर 62.5 फीसदी प्रतिशतता छात्रों की रहेगी.

बता दें कि रूसा के तहत यूजी डिग्री में छात्रों के अंकों के बजाए सीजीपीए में परिणाम घोषित किया जा रहा है, लेकिन पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रतिशतता के आधार पर एचपीयू सहित बाहर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है. इसी को देखते हुए एचपीयू ने क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज यानी कि सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने का फॉर्मूला इज़ात किया है जिसे अब सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है.

Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने के लिए फार्मूला तय कर दिया है। यानी कितने सीजीपीए में छात्रों को कितने अंक मिले है इसका आंकलन इस तय फॉर्मूला के का इस्तेमाल कर ही किया जाएगा। छात्रों ने कितने प्रतिशत अंक परीक्षा में हासिल किए है इसके लिए छात्र CGPA obtained ×10 फ़ॉर्मूला इस्तेमाल करेंगे। एचपीयू की अधिष्ठाता समिति के बैठक में यह फ़ॉर्मूला तय किया है।


Body:एचपीयू की ओर से यह भी सपष्ट किया गया है कि जिस छात्र को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए है उसकी प्रतिशतता 100 फीसदी, 9.75 पर 97.5 फीसदी, 9.5 पर 95 फीसदी,9.3 पर 93फीसदी ,9.2 पर 92 फीसदी, 9 सीजीपीए पर 90 फीसदी, 8.8 सीजीपीए पर 88 फीसदी, 8.5 सीजीपीए पर 85 फीसदी, 8.3 सीजीपीए पर 83 फीसदी,8 सीजीपीए पर 80 फीसदी, 7.7 सीजीपीए पर 77 फ़ीसदी, 7.5 सीजीपीए पर 75 फीसदी, 7.2 सीजीपीए पर 72 फ़ीसदी, 7 सीजीपीए पर 70 फीसदी, 6.8 सीजीपीए पर 68 फीसदी, 6.5 सीजीपीए पर 65 फीसदी,6.25 सीजीपीए पर 62.5 फीसदी की प्रतिशतता छात्रों की रहेगी । इसी तय फ़ॉर्मूला के तहत इससे कम सीजीपीए के छात्रों की प्रतिशतता भी तय होगी।


Conclusion:बता दे की रूसा के तहत यूजी डिग्री में छात्रों की अंकों के बजाए सीजीपीए में परिणाम घोषित किया जा रहा है,लेकिन पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रतिशतता के आधार पर एचपीयू सहित बाहर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है । इसी को देखते हुए एचपीयू ने क्युमेलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज यानी कि सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने का फ़ॉर्मूला इज़ात किया है जिसे अब सत्र 2016 -17 के छात्रों के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.