शिमला: एचपीयू ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) को प्रतिशतता में बदलने के लिए फॉर्मूला तय किया है. इसका आंकलन CGPA obtained ×10 फॉर्मूले के तहत होगा. एचपीयू की अधिष्ठाता समिति की बैठक में ये फॉर्मूला तय किया गया है.
एचपीयू की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिस छात्र को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं उसकी प्रतिशतता 100 फीसदी, 9.75 पर 97.5 फीसदी, 9.5 पर 95 फीसदी, 9.3 पर 93 फीसदी, 9.2 पर 92 फीसदी, 9 सीजीपीए पर 90 फीसदी, 8.8 सीजीपीए पर 88 फीसदी, 8.5 सीजीपीए पर 85 फीसदी, 8.3 सीजीपीए पर 83 फीसदी, 8 सीजीपीए पर 80 फीसदी, 7.7 सीजीपीए पर 77 फीसदी, 7.5 सीजीपीए पर 75 फीसदी, 7.2 सीजीपीए पर 72 फ़ीसदी, 7 सीजीपीए पर 70 फीसदी, 6.8 सीजीपीए पर 68 फीसदी, 6.5 सीजीपीए पर 65 फीसदी,6.25 सीजीपीए पर 62.5 फीसदी प्रतिशतता छात्रों की रहेगी.
बता दें कि रूसा के तहत यूजी डिग्री में छात्रों के अंकों के बजाए सीजीपीए में परिणाम घोषित किया जा रहा है, लेकिन पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रतिशतता के आधार पर एचपीयू सहित बाहर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है. इसी को देखते हुए एचपीयू ने क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज यानी कि सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने का फॉर्मूला इज़ात किया है जिसे अब सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है.