शिमलाः हिमाचल के लोगों को अब सरकारी डिपुओं में कैल्शियम और आयरन युक्त खाद्य पदार्थ मिलेंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग जल्द ही राशन के डिपुओं में आटा और तेल की सप्लाई करने जा रहा है. विभाग ने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से विचार विमर्श भी कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सरकारी डिपो में मिलने वाले खाद्य वस्तुओं में यदि कैल्शियम और आयरन मिलाया जाता है तो खून की कमी दूर हो सकती है. ऐसे में सरकार ने अब आयरन और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने का फैसला लिया है. नीति आयोग ने पहले ही चावल में आयरन, कैलिशयम, विटामिन-ए और विटामिन-डी देने के निर्देश जारी किए गए थे. वहीं, अब सरकार ने भी ये फैसला लिया है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को कैल्शियम और आयरन युक्त आटा व तेल देने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से चर्चा भी कर ली गई है और जल्द ही डिपुओं में ये राशन उपलब्ध करवाया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं. जिसमे 12 लाख एपीएल परिवार जबकि साढ़े पांच लाख बीपीएल (BPL) परिवार है. इन परिवारों को हर माह राशन के डिपू में सस्ते दामों पर खाद्य वस्तुएं दी जाती है. सबका स्वाथ्य ठीक रहे है और खास कर बच्चों और महिलाओं में खून की कमी न हो. इसके लिए सरकार ने कैल्शियम और आयरन युक्त खाद्य वस्तुएं देने का फैसला लिया है.
पढ़ेंः धर्मशाला और पच्छाद उपचुनावों की लाइव अपडेट, सुबह 11 बजे तक इतना रहा मतदान प्रतिशत