शिमला: कर्फ्यू में ढील के दौरान शहर में दुकानदार अपने मनमानी ना कर सकें और जिला प्रशासन द्वारा तय रेट पर ही सामान बेच सकें. इसके लिए प्रशासन अलर्ट पर है.
मंगलवार को इसी कड़ी में फूड एंड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक मंगला ने उपनगर संजौली में छापेमारी कर दुकानदार के लाइसेंस व मेडिकल सर्टिफिकेट चेक किये. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने बिना लाइसेंस व बिना मेडिकल के दुकानदारों पर शिकंजा कसा.
अशोक मंगला ने बताया कि प्रतिदिन शहर में चेकिंग की जा रही है की कोई भी बिना लाइसेंस व बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के दुकान न खोलें. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में जो मोहित चौहान कर रहे हैं वो आपको भी करना चाहिए