शिमला: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस भी नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. गुरुवार को शिमला पुलिस ने शोघी में सरी के पास दो अलग-अलग मामलों में पांच युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.
पहले मामले में गिरफ्तार युवकों की पहचान 26 वर्षीय पीयुष निवासी रोहडू, और 25 वर्षीय संजू निवासी टिक्कर रोहड़ू के तौर पर हुई है. दरअसल, गुरुवार को एसआईयू की टीम शोघी क्षेत्र की ओर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने शोघी में सरी के पास शिमला की ओर आ रही टैक्सी के ड्राइवर और इसमें सवार युवकों से पूछताछ की. पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान टैक्सी चलाने का कारण पूछा तो ड्राइवर सहित दोनों युवक कोई जवाब नहीं दे पाए.
पुलिस को दिए बयान में ड्राइवर ने बताया कि युवकों ने टैक्सी वाकनाघाट से शिमला के बीसीएस के लिए बुक की थी. टैक्सी में तलाशी के दौरान इसमें पिछली सीट पर बैठे एक युवक के पांव के पास एक गठरी में चिट्टा मिला. पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने कहा कि उसको इसकी कोई जानकारी नहीं थी. दोनों युवकों ने मिलकर इस टैक्सी को किराए पर लिया था. जांच में सामने आया कि दोनों युवकों चिट्टा लाने के लिए टैक्सी की बुकिंग की थी. पुलिस दोनों युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं, शोघी के सरी में ही पुलिस ने एक अन्य गाड़ी में तीन युवकों को चिट्टा संग पकड़ा है. युवकों के पास से पुलिस ने 2.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान विजय नगर बीसीएस के रहने वाले अभय कुमार, लोअर विकासनगर के शिवम और न्यू शिमला के रहने वाले अभिषेक के तौर पर हुई है. पुलिस की तीनों युवकों से पूछताछ जारी है. एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बालुगंज थाना के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.