शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आज विशेष सत्र है. सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. एक दिवसीय सत्र में सदन केंद्रीय विधेयक का अनुसमर्थन करेगा. इसके लिए सत्र में सीएम जयराम ठाकुर समेत सभी विधायकों के मौजूद रहने की संभावना है. सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होगा.
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद में जारी आरक्षण व्यवस्था यानि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण की अवधि बढ़ाने के लिए संसद में पारित बिल का समर्थन होगा. वर्तमान में जारी आरक्षण व्यवस्था को 10 वर्ष बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि वर्तमान में जारी आरक्षण व्यवस्था को 2030 तक बढ़ाने के लिए संसद में दिसंबर के पहले पखवाडे़ में 126वां संवैधानिक संशोधन बिल पारित किया गया था.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बाद जिलों की विधायक प्राथमिकता बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे और सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी और किन्नौर के विधायक इन बैठकों में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 2021 में जाति के आधार पर हो OBC की जनगणना, बीजेपी से वादा पूरा करने की मांग
ये भी पढ़ें: प्रदेश के लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन : CM जयराम ठाकुर