शिमला: एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने प्रदेश सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी तो प्रदेश के पहला स्काई वॉक ब्रिज का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. प्रस्ताव के अनुसार करोड़ों से बनने वाले इस इस स्काई वॉक का निर्माण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी के पास हसन वैली होगा.
जिला प्रशासन शिमला की ओर से राज्य स्तरीय कमेटी को यह प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद राज्य कमेटी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब राज्य सरकार इस प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने के लिए इन्हें एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) में डाला जा रही है, ताकि प्रोजेक्ट को करोड़ों की फंडिंग हो सके और इन प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो सके है. स्काई वॉक हसन वैली के घने जंगलों के ठीक ऊपर बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके बनने के बाद यह सैलानियों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल