ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों की पहली बैठक, 4 फरवरी को अध्यक्ष का चुनाव

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:27 PM IST

शिमला जिला के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की पहली आयोजित की गई. बैठक में चुन कर आए सदस्यों को जिला परिषद की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नए चुनकर आए जिला परिषद के सदस्यों में को जिला परिषद कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाना था. उन्होंने बताया कि जिला शिमला के पिछले कार्यकाल के लिए करीब 6 करोड़ की राशि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त हुई थी और इस जिला परिषद कार्यकाल के लिए 6 करोड़ और इससे ज्यादा राशि उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है.

Zila parishad meeting.
शिमला में नवनिर्वाचित जिला परिषद की पहली बैठक

शिमला: जिला के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की सोमवार को पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने की. बैठक में पंचायत अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन मौजूद रहे.

बैठक में चुन कर आए सदस्यों को जिला परिषद की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया. वहीं, अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 फरवरी को बचत भवन में बैठक होगी. इस बैठक में दो तिहाई सदस्यों के उपस्तिथि होना अनिवार्य है और अगर 16 सदस्य नहीं आते हैं तो आगामी तिथि तह की जाएगी.

शिमला में नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों की पहली बैठक.

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सदस्यों की ये अपील

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नए चुनकर आए जिला परिषद के सदस्यों में को जिला परिषद कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाना था. उन्होंने बताया कि जिला शिमला के पिछले कार्यकाल के लिए लगभग 6 करोड़ की राशि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त हुई थी और इस जिला परिषद कार्यकाल के लिए 6 करोड़ और इससे ज्यादा राशि उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है और यदि सदस्य नही आते है तो आगामी तिथि तह होगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: करसोग पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, भास्करानंद अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा बने उपाध्यक्ष

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस कर रही दावा

बता दें जिला परिषद में कांग्रेस अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है. जिला परिषद में 24 सदस्य है जिसमें 13 सदस्यों का कांग्रेस दावा कर रही है जबकि 4 बीजेपी और दो सीपीआईएम और अन्य निर्दलीय है. कांग्रेस निर्दलीय को भी अपने साथ मिलने में जुटी है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से ये तह नहीं किया गया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के उम्मीदवार कौन होंगे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में फिर टला जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव, अब 6 फरवरी को होगा फैसला

शिमला: जिला के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की सोमवार को पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने की. बैठक में पंचायत अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन मौजूद रहे.

बैठक में चुन कर आए सदस्यों को जिला परिषद की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया. वहीं, अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 फरवरी को बचत भवन में बैठक होगी. इस बैठक में दो तिहाई सदस्यों के उपस्तिथि होना अनिवार्य है और अगर 16 सदस्य नहीं आते हैं तो आगामी तिथि तह की जाएगी.

शिमला में नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों की पहली बैठक.

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सदस्यों की ये अपील

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नए चुनकर आए जिला परिषद के सदस्यों में को जिला परिषद कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाना था. उन्होंने बताया कि जिला शिमला के पिछले कार्यकाल के लिए लगभग 6 करोड़ की राशि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त हुई थी और इस जिला परिषद कार्यकाल के लिए 6 करोड़ और इससे ज्यादा राशि उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है और यदि सदस्य नही आते है तो आगामी तिथि तह होगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: करसोग पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, भास्करानंद अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा बने उपाध्यक्ष

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस कर रही दावा

बता दें जिला परिषद में कांग्रेस अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है. जिला परिषद में 24 सदस्य है जिसमें 13 सदस्यों का कांग्रेस दावा कर रही है जबकि 4 बीजेपी और दो सीपीआईएम और अन्य निर्दलीय है. कांग्रेस निर्दलीय को भी अपने साथ मिलने में जुटी है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से ये तह नहीं किया गया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के उम्मीदवार कौन होंगे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में फिर टला जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव, अब 6 फरवरी को होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.