शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट होगा. यह ट्रांसप्लांट दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉ. वीके बसंल की देख रेख में किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली एम्स से विशेषज्ञ डॉ. बंसल रविवार को शिमला पहुंच गए हैं.
आईजीएमसी में पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डॉक्टरों की अठारह सदस्यीय टीम दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट करेगी. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद यह टीम एक हफ्ते तक आईजीएसमसी में रहेगी. साथ ही ट्रांसप्लांट के बाद मरीजों को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले आईजीएसमसी में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई थी. वीरभद्र सरकार ने 12 दिसंबर 2005 को आईजीएमसी अस्प्ताल में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर डिपार्टमेंट (सिटीवीएस) स्थापित किया था. इस विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश पठानिया रहे हैं.
ये भी पढें: पेपरलैस होगी जनगणना 2021, हिमाचल में इन तीन जगहों में होगा ट्रायल