ETV Bharat / state

दिवाली की रात हिमाचल में अग्निकांड, कहीं जले मकान तो कहीं दुकान जलकर राख, लाखों रुपयों की संपत्ति खाक - हिमाचल प्रदेश

Fire Incidents in Himachal: हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात को कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई. प्रदेश में दिवाली की रात को शिमला, हमीरपुर, कुल्लू और किन्नौर जिले में अग्निकांड के मामले सामने आए. जिसमें लाखों रुपयों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

Fire Incidents in Himachal on Diwali Night
दिवाली की रात में हिमाचल में अग्निकांड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 12:12 PM IST

शिमला: दिवाली के बाद अक्सर आगजनी की खबरें आती हैं. हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली की रात तो कुछ क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि इस दौरान गनीमत रही की इन आग लगने की घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ संपत्ति का नुकसान हुआ है.

शिमला में अग्निकांड: शिमला जिले के बनौला गांव में दिवाली की रात को सुनील कुमार के घर में आग लग गई. जिसमें दो कमरे और एक रसोई जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आग दिवाली की देर रात 1 बजे लगी थी. आग घर से सटी घास में लगी और फिर देखते ही घर में फैल गई. हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन सुबह करीब 4 या 5 बजे फिर से आग भड़क गई. जिसके बाद दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए गए.

हमीपुर में निजी बस में लगी आग
Fire Incident in Hamipur

हमीरपुर में जली निजी बस: वहीं, हमीरपुर जिले से भी अग्निकांड का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दिवाली की रात को हमीरपुर बस स्टैंड में खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण पटाखे हैं. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ये आग दिवाली की रात करीब 8 बजे लगी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया था.

कुल्लू में जला अढ़ाई मंजिला मकान
Fire Incident in Kullu

कुल्लू में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख: इसके अलावा कुल्लू जिले के बाजार उपमंडल में भी अग्निकांड का मामला सामने आया. जहां देर रात आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया. दिवाली की रात जब सभी सो रहे थे तो अचानक लोगों ने घर में आग लगी हुई देखी. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं गांव में सड़क सुविधा न होने के चलते फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो गया था. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए फोरी राहत के तौर पर दिए गए.

किन्नौर में दुकान जलकर राख
Fire Incident in Kinnaur

किन्नौर में दुकान में अग्निकांड: वहीं, किन्नौर में आग लगने का मामला सामने आया. जहां दिवाली की रात को करीब 2 बजे एक दुकान में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगने की वजह पटाखे माने जा रहे हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और जहरीली, राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे परेशान लोग

शिमला: दिवाली के बाद अक्सर आगजनी की खबरें आती हैं. हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली की रात तो कुछ क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि इस दौरान गनीमत रही की इन आग लगने की घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ संपत्ति का नुकसान हुआ है.

शिमला में अग्निकांड: शिमला जिले के बनौला गांव में दिवाली की रात को सुनील कुमार के घर में आग लग गई. जिसमें दो कमरे और एक रसोई जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आग दिवाली की देर रात 1 बजे लगी थी. आग घर से सटी घास में लगी और फिर देखते ही घर में फैल गई. हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन सुबह करीब 4 या 5 बजे फिर से आग भड़क गई. जिसके बाद दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए गए.

हमीपुर में निजी बस में लगी आग
Fire Incident in Hamipur

हमीरपुर में जली निजी बस: वहीं, हमीरपुर जिले से भी अग्निकांड का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दिवाली की रात को हमीरपुर बस स्टैंड में खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण पटाखे हैं. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ये आग दिवाली की रात करीब 8 बजे लगी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया था.

कुल्लू में जला अढ़ाई मंजिला मकान
Fire Incident in Kullu

कुल्लू में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख: इसके अलावा कुल्लू जिले के बाजार उपमंडल में भी अग्निकांड का मामला सामने आया. जहां देर रात आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया. दिवाली की रात जब सभी सो रहे थे तो अचानक लोगों ने घर में आग लगी हुई देखी. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं गांव में सड़क सुविधा न होने के चलते फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो गया था. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए फोरी राहत के तौर पर दिए गए.

किन्नौर में दुकान जलकर राख
Fire Incident in Kinnaur

किन्नौर में दुकान में अग्निकांड: वहीं, किन्नौर में आग लगने का मामला सामने आया. जहां दिवाली की रात को करीब 2 बजे एक दुकान में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगने की वजह पटाखे माने जा रहे हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और जहरीली, राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे परेशान लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.