ETV Bharat / state

राजधानी में 2 हादसे, गैस लीक होने से झुलसी महिला, अचानक आग लगने से कार जलकर राख - ईटीवी भारत

राजधानी की पंथाघाटी के एक घर में गैस लीक होने से धमाका हो गया. हादसे में एक महिला झुलस गई. वहीं, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक आग भड़क गई. हादसे में गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 9:28 PM IST

शिमला: राजधानी में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. जिले के पंथाघाटी के एक घर में गैस लीक होने से धमाका हो गया. घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर खलीनी में एक मारूती कार में आग लगने से गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया.

fire incident in shimla
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बताया जा रहा है कि महिला किचन में गैस को जला रही थी. इसी दौरान गैस में एकदम से धमाका हो गया. गनीमत रही कि धमाके से सिलैंडर नहीं फटा. आग लगने के कारण महिला के पूरी तरह से झुलस गई. हादसे के बाद आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. लोग ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कर्मचारियों ने सबसे पहले महिला को आग से बाहर निकाला और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. घायल महिला की पहचान 62 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है.

fire incident in shimla
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आसपास के मकानों समेत लाखों रूपये की संपति को भी बचा लिया. आग लगने से किचन की खिड़कियां पूरी तरह से जल गई हैं. आग लगने से 10 हजार के करीब नुकसान हुआ है. ये मकान प्रमानंद नामक व्यक्ति का था. फिलहाल, गैस लीक होना ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक आग भड़क गई. हादसे में गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया. कार नंबर एचपी10-5339 कोटखाई के रहने वाले बलवीर नामक व्यक्ति की थी.

बताया जा रहा है कि बलवीर ने खलीनी में गाड़ी को पार्क कर के किसी काम के लिए कुछ दूरी पर चले गए. जितने में वे वापस आए तो गाड़ी में आग लग चुकी थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और अन्य गाड़ियों को भी जलने से बचाया.

डिविजनल फायर ऑफिसर शिमला धर्म चंद शर्मा ने बताया कि दो जगह आग लगने का मामला सामने आया था. दमकल विभाग की गाड़ियों को समय रहते ही घटनास्थन पर भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों को गैस जलाते समय सतर्क रहना चाहिए. शर्मा ने कहा कि लोगों को ध्यान रखना होगा की अगर घर पर गैस लीक हो रही हो तो एकदम से गैस को मत जलाएं.

शिमला: राजधानी में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. जिले के पंथाघाटी के एक घर में गैस लीक होने से धमाका हो गया. घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर खलीनी में एक मारूती कार में आग लगने से गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया.

fire incident in shimla
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बताया जा रहा है कि महिला किचन में गैस को जला रही थी. इसी दौरान गैस में एकदम से धमाका हो गया. गनीमत रही कि धमाके से सिलैंडर नहीं फटा. आग लगने के कारण महिला के पूरी तरह से झुलस गई. हादसे के बाद आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. लोग ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कर्मचारियों ने सबसे पहले महिला को आग से बाहर निकाला और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. घायल महिला की पहचान 62 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है.

fire incident in shimla
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आसपास के मकानों समेत लाखों रूपये की संपति को भी बचा लिया. आग लगने से किचन की खिड़कियां पूरी तरह से जल गई हैं. आग लगने से 10 हजार के करीब नुकसान हुआ है. ये मकान प्रमानंद नामक व्यक्ति का था. फिलहाल, गैस लीक होना ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक आग भड़क गई. हादसे में गाड़ी का बोनट और इंजन जल गया. कार नंबर एचपी10-5339 कोटखाई के रहने वाले बलवीर नामक व्यक्ति की थी.

बताया जा रहा है कि बलवीर ने खलीनी में गाड़ी को पार्क कर के किसी काम के लिए कुछ दूरी पर चले गए. जितने में वे वापस आए तो गाड़ी में आग लग चुकी थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और अन्य गाड़ियों को भी जलने से बचाया.

डिविजनल फायर ऑफिसर शिमला धर्म चंद शर्मा ने बताया कि दो जगह आग लगने का मामला सामने आया था. दमकल विभाग की गाड़ियों को समय रहते ही घटनास्थन पर भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों को गैस जलाते समय सतर्क रहना चाहिए. शर्मा ने कहा कि लोगों को ध्यान रखना होगा की अगर घर पर गैस लीक हो रही हो तो एकदम से गैस को मत जलाएं.

राजधानी में गैस लीक होने से धमाका ,महिला झुलसी
शिमला।
राजधानी के पंथाटीघाटी में एक घर में गैस लीक होने से धमाका हुआ। जिससे 62 वर्षीय विमला देवी नामक महिला झुलस गई। महिला को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला जब अपने किचन में गई तो उन्होंने गैस को जलाना चाह। ऐसे में गैस जलाते ही एकदम से धमाका हुआ। हालांकि इस दौरान सिलैंडर नहीं फटा है। आग लगने के चलते महिला के कपड़े तो पूरी तरह से जल गए, साथ ही महिला झुलस भी गई। जब यह धमाका हुआ तो इस दौरान आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। लोग एकदम से एकत्रित हुए और उसी समय आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाडिय़ां उसी समय मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कर्मचारियों ने सबसे पहले तो महिला को बचाने के प्रयास किए और महिला को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. पहुंचाया। वहीं मकान को भी जलने से बचा लिया गया। आग लगने से किचन की खिड़किया जल गई है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के मकान सहित लाखों रुपए की संपति को बचाया है। आग लगने से 10 हजार के करीब नुकसान हुआ है। यह मकान प्रमानंद नामक व्यक्ति का था। गैस लीक होना ही आग लगने का मु य कारण सामने आया है। पुलिस ने ममला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

खलीनी में कार में लगी आग  
उधर, खलीनी में एक मारूती कार में अचानक ही आग भड़क गई। जिससे गाड़ी का बॉनट और इंजन जल गया है। यह मारूती कार एच.पी. 10-5339 कोटखाई के रहने वाले बलवीर नामक व्यक्ति की थी। बताया जा रहा है कि जब खलीनी में उन्होंने गाड़ी को पार्क किया तो वह किसी काम से कुछ दूरी पर चले गए। जितने में वापिस आए तो गाड़ी में आग लग चुकी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और अन्य गाडिय़ों को भी जलने से बचाया।

दो जगह आग लगने का मामला सामने आया था। दमकल विभाग की गाड़ी ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया था। पहला मामला पंथाघाटी में सामने आया था। यहां पर गैस लीक होने से धमाका हुआ था और आग लग गई थी। दूसरा मामला खलीनी में कार में आग लगने का आया है। लोगों को ध्यान रखना होगा की अगर घर पर गैस लीक हो रही होगी तो दरवाजा खोले एकदम से गैस को मत जलाए। लोगों को गैस जलाते समय सतर्क रहना चाहिए।
-धर्म चंद शर्मा, डिविजनल फायर ऑफिसर शिमला।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.