रामपुर: आज रविवार को रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव तहसील के बिउरी गांव में एक घर में भीषण आग की दुखद घटना पेश आई है. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह के समय यह घटना सामने आई है जब लोग अपने घरों पर सो रहे थे. उसी समय आगजनी हुई है. जिसे क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया जा सका. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया, लेकिन मौके पर विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच पाए. देखते ही देखते सारा घर जलकर राख हो गया. यह पूरा घर लकड़ी से ही बना था.
![fire incident in chirgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-rampur-img-10005_09042023161921_0904f_1681037361_392.jpg)
इस आगजनी में घर जलकर खाक हो चुका है. स्थानीय जनता द्वारा आग बुझाने की पूरी कोशिश की पर आग बुझाने में नाकाम रहे. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटवारी सुभाष चौहान पुत्र जैहर सिंह ने बताया कि घर में सुबह 5:30 बजे आगजनी की घटना सामने आई है. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पंचायत प्रधान बुद्धि सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उपमंडलधिकारी रोहड़ू द्वारा 5 हजार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है.
![fire incident in chirgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-rampur-img-10005_09042023161921_0904f_1681037361_1041.jpg)