रोहड़ू: जिला शिमला में चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं, जबकि एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई.आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
लकड़ी के मकान होने के कारण आग की तेज लपटों को देखकर लोग सहम गए. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर दूसरे घरों को जलने से बचाया.
वहीं, प्रशासन ने प्रभावितों को राहत राशि जारी की और बेघर हुए 17 परिवारों के रहने और खाने की व्यवस्था भी कर दी है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि चिड़गांव के डुंगरियाणी गांव में आग के लगने की सूचना मिलते ही जुब्बल, रोहड़ू और चिडगांव से अग्निशमन वाहन आग बुझाने के लिए भेज दिए गए थे. इस घटना में लगभग 12 घर जल गए हैं और इस घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि के रूप में 5 हजार रुपये प्रति परिवार और मृतक के परिवार वालों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. साथ ही प्रभावित परिवारों को राशन, कंबल समेत जरूरी चीजें उपलब्ध करवा दी गई हैं.
सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बुजुर्ग महिला की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ पीड़ित परिवारों को दुख की इस घड़ी में हमेशा साथ खड़े रहने की बात की है.