शिमला: राजधानी में गुरुवार दोपहर बाद उस समय बड़ा हादसा टल गया. जब रिज के समीप लोअर जाखू में गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. देखते ही देखते सिलेंडर की आग में 2 बच्चे एक महिला चपेट में आ गए. आस पड़ोस के लोगों ने जलते हुए गैस सिलेंडर पर काबू पाया और उसे उसे फटने से बचा लिया.
लोअर जाखू में सत्यदीप अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर बदलते समय गैस पाइप से गैस रिसाव होने लगी और अचानक आग चारों तरफ आग फैल गई. घर में अफरातफरी मच गई और 12 साल की प्रतिका, 10 साल का पीयूष और अंजू देवी जो दोनों बच्चों की रिश्तेदार हैं आग के चपेट में आ गए. जिससे उनके चेहरे, बाजू, टांगें झुलस गई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से तीनों घायलों को उपचार के लिए आइजीएमसी में भर्ती करवाया. आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आइजीएमसी के सर्जरी वार्ड में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में लगातार बढ़ते जा रहे हैं हेपेटाइटिस बी के मरीज, ये जिले हैं नंबर वन