ETV Bharat / state

IGMC शिमला में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, टला बड़ा हादसा - आईजीएमसी शिमला

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शॉर्ट सर्किट से डी ब्लॉक में आग लगते-लगते बची. पढ़ें पूरी खबर..

short circuit in IGMC Shimla
IGMC में शार्ट सर्किट से भड़की आग
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित IGMC अस्पताल में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दरअसल, आईजीएमसी के डी ब्लॉक में बिजली की तारों से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच अफरा तफरी मच गई. डी ब्लॉक के बहार बिजली की तारे बिछाई हुई है. ऐसे में पहले तो इसमें धुंआ उठा और बाद में तारों में आग लग गई. वहां पर तैनात गार्ड ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और पीछे से लाइन की काट दी. जिसके बाद गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

न्यू ओपीडी भवन में भी लगी थी आग: बताया जा रहा है कि जरा सी भी लापवाही बरती होती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. डी ब्लॉक में चैस्ट सहित अन्य वार्ड बने हुए है. इसमें सैंकड़ों मरीज भर्ती है. अगर आग ज्यादा भड़क गई होती तो मरीजों को भी खतरा हो सकता था. हैरानी की बात है कि आईजीएमसी में बार-बार आग की घटनाएं सामने आ रही है. एक माह पहले भी न्यू ओ.पी.डी. भवन में भी आग लगी थी जिसके चलते कैंटीन जल गई थी और लिफ्ट भी बंद हो गई थी.

मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना: बता दें, आग लगने के बाद लिफ्ट अभी तक ठीक नहीं हुई है. जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आईजीएमसी में बिजली विभाग व आईजीएमसी प्रशासन की लापवाही मरीजों पर भारी पड़ सकती है. यहां तारों को कुछ इस तरह से बिछाया गया है कि कभी भी आग लग सकती है. यहां न तो आईजीएमसी प्रशासन कोई सख्त कदम उठा रहा है और न ही बिजली विभाग तारों को ठीक कर रहा है. आग लगने को खुला न्योता दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: IGMC Shimla में जल्द आएगी MRI की नई मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित IGMC अस्पताल में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दरअसल, आईजीएमसी के डी ब्लॉक में बिजली की तारों से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच अफरा तफरी मच गई. डी ब्लॉक के बहार बिजली की तारे बिछाई हुई है. ऐसे में पहले तो इसमें धुंआ उठा और बाद में तारों में आग लग गई. वहां पर तैनात गार्ड ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और पीछे से लाइन की काट दी. जिसके बाद गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

न्यू ओपीडी भवन में भी लगी थी आग: बताया जा रहा है कि जरा सी भी लापवाही बरती होती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. डी ब्लॉक में चैस्ट सहित अन्य वार्ड बने हुए है. इसमें सैंकड़ों मरीज भर्ती है. अगर आग ज्यादा भड़क गई होती तो मरीजों को भी खतरा हो सकता था. हैरानी की बात है कि आईजीएमसी में बार-बार आग की घटनाएं सामने आ रही है. एक माह पहले भी न्यू ओ.पी.डी. भवन में भी आग लगी थी जिसके चलते कैंटीन जल गई थी और लिफ्ट भी बंद हो गई थी.

मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना: बता दें, आग लगने के बाद लिफ्ट अभी तक ठीक नहीं हुई है. जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आईजीएमसी में बिजली विभाग व आईजीएमसी प्रशासन की लापवाही मरीजों पर भारी पड़ सकती है. यहां तारों को कुछ इस तरह से बिछाया गया है कि कभी भी आग लग सकती है. यहां न तो आईजीएमसी प्रशासन कोई सख्त कदम उठा रहा है और न ही बिजली विभाग तारों को ठीक कर रहा है. आग लगने को खुला न्योता दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: IGMC Shimla में जल्द आएगी MRI की नई मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.