ETV Bharat / state

Shimla News: रेस्टोरेंट के किचन में कुक लगा रहा था तड़का, अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा - शिमला के रेस्टोरेंट में आग

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के संजौली में एक रेस्टोरेंट में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि ये हादसा उस समय पेश आया जब किचन में कुक तड़का लगा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

fire incident in shimla
संजौली में न्यू डायमंड रेस्टोरेंट में लगी आग.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:30 PM IST

संजौली में न्यू डायमंड रेस्टोरेंट में लगी आग.

शिमला: उपनगर संजौली में बने न्यू डायमंड रेस्टोरेंट के किचन में आग लगने का मामला सामने आया है. जिससे चिमनी, डी फ्रिज, भट्टी व अन्य सामान जलकर राख हो गया है. यह आग तब लगी जब कुक किचन में तड़का लगा रहा था. तभी आग चिमनी ने पकड़ ली. जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना तुरंत रेस्टोरेंट वालों ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग माल रोड व छोटा शिमला से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

गनीमत यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यहां पर करोड़ों का नुकसान हो सकता था. जिस भवन में यह रेस्टोरेंट बना है यह 5 मंजिला है. यह भवन भी सुरक्षित बच गया है और इसमें कोई जानी नुकसान भी नहीं हुआ है. यह रेस्टोरेंट बलजीत डोगरा का था. आग को देखकर यहां पर भारी मात्रा लोग एकत्रित हुए. यहां पर आसपास की दुकानों को भी आग लगने का खतरा बन चुका था, लेकिन आग समय से बुझा ली गई थी. मामले की अभी जांच जारी है. फायर ऑफिसर मालरोड गोपाल दास भी मौके पर पहुंचे थे. इनके साथ पूरी टीम उपस्थित रही. गौरतलब है कि एक महीने के अंदर शहर में कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं.

fire incident in shimla
संजौली में न्यू डायमंड रेस्टोरेंट में लगी आग.

पहला बड़ा मामला 6 मई की सुबह लक्कड़ बाजार में एक बेकरी की दुकान में सामने आई थी. उसे अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था. नहीं तो एक बड़ा हादसा शहर में हो जाता. इस आग से 60 लाख रुपये का नुकसान आंका गया था. वहीं, एक अन्य बड़ी आग की घटना गुरुवार 11 मई के मध्य रात्रि को ढली में पेश आया था. जहां एक टायर की दुकान में आग लग गई थी. इस आग की घटना से एक करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया था, जबकि 3 अन्य मामले छोटे हैं जो जंगल में लगी थी, लेकिन अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था.

गौरतलब है कि 27 मार्च को सुबह IGMC की न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में आग लग जाने से 6 डॉक्टर के कमरे जल गए थे और अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकती थी. इस घटना में 60 लाख का नुकसान हुआ था.

Read Also- Fire in Sitamarhi: होटल में लगी आग, 3 लोगों की झुलसकर मौत, जमीन के विवाद में अगलगी की आशंका

संजौली में न्यू डायमंड रेस्टोरेंट में लगी आग.

शिमला: उपनगर संजौली में बने न्यू डायमंड रेस्टोरेंट के किचन में आग लगने का मामला सामने आया है. जिससे चिमनी, डी फ्रिज, भट्टी व अन्य सामान जलकर राख हो गया है. यह आग तब लगी जब कुक किचन में तड़का लगा रहा था. तभी आग चिमनी ने पकड़ ली. जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना तुरंत रेस्टोरेंट वालों ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग माल रोड व छोटा शिमला से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

गनीमत यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यहां पर करोड़ों का नुकसान हो सकता था. जिस भवन में यह रेस्टोरेंट बना है यह 5 मंजिला है. यह भवन भी सुरक्षित बच गया है और इसमें कोई जानी नुकसान भी नहीं हुआ है. यह रेस्टोरेंट बलजीत डोगरा का था. आग को देखकर यहां पर भारी मात्रा लोग एकत्रित हुए. यहां पर आसपास की दुकानों को भी आग लगने का खतरा बन चुका था, लेकिन आग समय से बुझा ली गई थी. मामले की अभी जांच जारी है. फायर ऑफिसर मालरोड गोपाल दास भी मौके पर पहुंचे थे. इनके साथ पूरी टीम उपस्थित रही. गौरतलब है कि एक महीने के अंदर शहर में कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं.

fire incident in shimla
संजौली में न्यू डायमंड रेस्टोरेंट में लगी आग.

पहला बड़ा मामला 6 मई की सुबह लक्कड़ बाजार में एक बेकरी की दुकान में सामने आई थी. उसे अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था. नहीं तो एक बड़ा हादसा शहर में हो जाता. इस आग से 60 लाख रुपये का नुकसान आंका गया था. वहीं, एक अन्य बड़ी आग की घटना गुरुवार 11 मई के मध्य रात्रि को ढली में पेश आया था. जहां एक टायर की दुकान में आग लग गई थी. इस आग की घटना से एक करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया था, जबकि 3 अन्य मामले छोटे हैं जो जंगल में लगी थी, लेकिन अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था.

गौरतलब है कि 27 मार्च को सुबह IGMC की न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में आग लग जाने से 6 डॉक्टर के कमरे जल गए थे और अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकती थी. इस घटना में 60 लाख का नुकसान हुआ था.

Read Also- Fire in Sitamarhi: होटल में लगी आग, 3 लोगों की झुलसकर मौत, जमीन के विवाद में अगलगी की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.