ETV Bharat / state

खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम जयराम को दी थी धमकी - खालिस्तानी समर्थक

साइबर सेल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पन्नू खालिस्तानी समर्थक है और सिख फॉर जस्टिस नाम का आतंकी संगठन चलाता है. पन्नू का एक ऑडियो बीते दिन प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था. ऑडियो में हिमाचल के सीएम जयराम को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी गई थी.

gurpatwant-singh-pannu
फोटो.
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:05 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने देने की धमकी भरा ऑडियो भेजे जाने पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है. पुलिस के साइबर सेल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बता दें कि पन्नू विदेश में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है और खालिस्तानी समर्थक है और सिख फॉर जस्टिस नाम का आतंकी संगठन चलाता है. इस संगठन को देश विरोधी गतिविधियों के कारण 10 जुलाई 2019 को भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया था. बता दें कि पन्नू का एक ऑडियो बीते दिन प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था. ऑडियो में हिमाचल के सीएम जयराम को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी गई थी. ऑडियो में आतंकी पन्नू हिमाचल को पंजाब का हिस्सा बता रहा और पंजाब में जनमत संग्रह की बात कह रहा है. इसके साथ ही ऑडियो में खालिस्तानी समर्थकों ने किसानों से भी अपील की है कि वे ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें.

धमकी मिलने के बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच सीआईडी ​​के साइबर सेल को दी गई है. वहीं अब साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने देने की धमकी भरा ऑडियो भेजे जाने पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है. पुलिस के साइबर सेल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बता दें कि पन्नू विदेश में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है और खालिस्तानी समर्थक है और सिख फॉर जस्टिस नाम का आतंकी संगठन चलाता है. इस संगठन को देश विरोधी गतिविधियों के कारण 10 जुलाई 2019 को भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया था. बता दें कि पन्नू का एक ऑडियो बीते दिन प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था. ऑडियो में हिमाचल के सीएम जयराम को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी गई थी. ऑडियो में आतंकी पन्नू हिमाचल को पंजाब का हिस्सा बता रहा और पंजाब में जनमत संग्रह की बात कह रहा है. इसके साथ ही ऑडियो में खालिस्तानी समर्थकों ने किसानों से भी अपील की है कि वे ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें.

धमकी मिलने के बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच सीआईडी ​​के साइबर सेल को दी गई है. वहीं अब साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.