ETV Bharat / state

भाजपा नेता की पत्नी और महिला नेता के बीच मारपीट: पुलिस तक पहुंचा मामला, जानें क्यों हुआ विवाद - शिमला की ताजा खबरें

शिमला में भाजपा नेता की पत्नी के साथ पार्टी की ही महिला नेता के मारपीट करने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता की पत्नी ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत की है.

भाजपा नेता की पत्नी और महिला नेता के बीच मारपीट
भाजपा नेता की पत्नी और महिला नेता के बीच मारपीट
author img

By

Published : May 4, 2023, 6:34 AM IST

शिमला: हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य और पूर्व में शिमला नगर निगम के मनोनीत पार्षद की पत्नी और एक भाजपा की ही महिला नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला कल यानी 3 मई गुरुवार का है. जानकारी के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर कार्यसमिति की सदस्य की पत्नी के बारे में कुछ लिखा गया था, उसके बाद यह विवाद हुआ.

आईजीएसमी में हुआ इलाज: इस विवाद में कार्यसमिति सदस्य की पत्नी को हल्की चोटें आई है. इन्हें बाद में उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. महिला नेत्री पर आरोप है कि पहले इन्होंने इंटरनेट मीडिया पर कार्यसमिति सदस्य की पत्नी के बारे में कुछ लिखा. जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों में काफी देर तक मारपीट होती रही.

भाजपा नेता की दुकान तक पहुंच गई महिला नेता: महिला नेता भाजपा नेता की दुकान तक पहुंच गई और दोनों महिलाओं की दुकान में भी काफी देर तक मारपीट हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके बाद महिला नेता घर आई और अपने पति के साथ हाथ में तलवार लेकर फिर से पहुंच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तेजधार हथियार इनके हाथ से छुड़ा लिए और बाद में फिर से महिला नेता ने हमला कर दिया, जिसमें उसे हल्की चोटें भी आई.

पुलिस तक पहुंचा मामला: हिमाचल भाजपा के कार्यसमिति सदस्य ने माना कि महिला नेता ने पहले उनकी पत्नी पर हमला किया. उसके बाद फिर अपने पति के साथ तेजधार हथियार लेकर लहराते हुए पहुंच गई. हालांकि लोगों ने यह तेजधार हथियार छुड़ा लिए, उसके बाद भी महिला नेता ने उनकी पत्नी पर हमला किया और जिसमें उन्हें काफी चोट आई. उनका उपचार कराया जा रहा है. इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की है. हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य की पत्नी की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : MC Shimla Election 2023: आज होगी मतगणना, कांग्रेस या भाजपा किसके सर सजेगा नगर निगम शिमला का ताज

शिमला: हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य और पूर्व में शिमला नगर निगम के मनोनीत पार्षद की पत्नी और एक भाजपा की ही महिला नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला कल यानी 3 मई गुरुवार का है. जानकारी के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर कार्यसमिति की सदस्य की पत्नी के बारे में कुछ लिखा गया था, उसके बाद यह विवाद हुआ.

आईजीएसमी में हुआ इलाज: इस विवाद में कार्यसमिति सदस्य की पत्नी को हल्की चोटें आई है. इन्हें बाद में उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. महिला नेत्री पर आरोप है कि पहले इन्होंने इंटरनेट मीडिया पर कार्यसमिति सदस्य की पत्नी के बारे में कुछ लिखा. जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों में काफी देर तक मारपीट होती रही.

भाजपा नेता की दुकान तक पहुंच गई महिला नेता: महिला नेता भाजपा नेता की दुकान तक पहुंच गई और दोनों महिलाओं की दुकान में भी काफी देर तक मारपीट हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके बाद महिला नेता घर आई और अपने पति के साथ हाथ में तलवार लेकर फिर से पहुंच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तेजधार हथियार इनके हाथ से छुड़ा लिए और बाद में फिर से महिला नेता ने हमला कर दिया, जिसमें उसे हल्की चोटें भी आई.

पुलिस तक पहुंचा मामला: हिमाचल भाजपा के कार्यसमिति सदस्य ने माना कि महिला नेता ने पहले उनकी पत्नी पर हमला किया. उसके बाद फिर अपने पति के साथ तेजधार हथियार लेकर लहराते हुए पहुंच गई. हालांकि लोगों ने यह तेजधार हथियार छुड़ा लिए, उसके बाद भी महिला नेता ने उनकी पत्नी पर हमला किया और जिसमें उन्हें काफी चोट आई. उनका उपचार कराया जा रहा है. इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की है. हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य की पत्नी की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : MC Shimla Election 2023: आज होगी मतगणना, कांग्रेस या भाजपा किसके सर सजेगा नगर निगम शिमला का ताज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.