ETV Bharat / state

CM सुक्खू के नाम पर बनी FACEBOOK ID हैक, शातिर ने मैसेज कर मांगा गूगल पे नंबर

CM सुक्खू के नाम पर बनी फेसबुक आईडी हैक हो गई है. इसमें सीएम सुक्खू के नाम पर शातिर एक व्यक्ति को मैसेज कर उसका गूगल पे नंबर मांग रहा है. हालांकि सीएम का ये रियल अकाउंट नहीं है. क्या है पूरा मामला जानें...(cm sukhu fake facebook account) (facebook id hacked in the name of CM Sukhu)

cm sukhu fake facebook account
cm sukhu fake facebook account
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 7:21 AM IST

शिमला: फेसबुक आईडी हैक कर शातिरों द्वारा दोस्तों से पैसे मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ- साथ बड़े- बड़े अधिकारियों और मंत्रियों, नेताओं की भी आईडी हैक होने के मामले सामने आते रहे हैं. ठग आए दिन ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से बनी एक आईडी को हैक किया गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसमें शातिर पैसे मांगने के बजाए पैसे देने की बात कर रहा है.

हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये रियल अकाउंट नहीं है. लेकिन उनके नाम पर बनी एक आईडी हैक की गई है जिसमें शातिरों द्वारा एक व्यक्ति से उसका गूगल पे नंबर मांगा जा रहा है. चैट में देखा जा सकता है कि सीएम सुक्खू के नाम पर पहले हाय का मैसेज आता है जिसके बाद पूछा जाता है कि कैसे हो?वहीं, दूसरी तरफ से रिप्लाई जाता है कि फाइन सर. शातिर फिर पूछता है कि कहां हो? इस पर व्यक्ति कहता है कि घर पर हूं. फिर शातिर मैसेज करता है कि तुमसे एक काम है.

CM सुक्खू के नाम पर बनी FACEBOOK ID हैक
CM सुक्खू के नाम पर बनी FACEBOOK ID हैक

शातिर सीएम के नाम को यूज कर कहता है कि मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉबलम आ गई है. जिस वजह से मेरा एक दोस्त मुझे 20 हजार रुपये सेंड नहीं कर पा रहा है. ऐसे में शातिर व्यक्ति से उसका गूगल पे और फोने पे नंबर मांगता है, ये कहकर कि तुम्हारे अकाउंट में सेंड करता हूं. जिसके बाद व्यक्ति को पता चल जाता है कि ये को फेक अकांउट है. जिसके बाद वह रिप्लाई करता है ओएमजी. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में कई मंत्रियों और अधिकारियों के अकांउट हैक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बजट चर्चा पर सीएम सुखविंदर का जवाब, तीन महीने में लेना पड़ा 4300 करोड़ कर्ज, एक साल में दिखेगा बजट का असर

शिमला: फेसबुक आईडी हैक कर शातिरों द्वारा दोस्तों से पैसे मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ- साथ बड़े- बड़े अधिकारियों और मंत्रियों, नेताओं की भी आईडी हैक होने के मामले सामने आते रहे हैं. ठग आए दिन ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से बनी एक आईडी को हैक किया गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसमें शातिर पैसे मांगने के बजाए पैसे देने की बात कर रहा है.

हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये रियल अकाउंट नहीं है. लेकिन उनके नाम पर बनी एक आईडी हैक की गई है जिसमें शातिरों द्वारा एक व्यक्ति से उसका गूगल पे नंबर मांगा जा रहा है. चैट में देखा जा सकता है कि सीएम सुक्खू के नाम पर पहले हाय का मैसेज आता है जिसके बाद पूछा जाता है कि कैसे हो?वहीं, दूसरी तरफ से रिप्लाई जाता है कि फाइन सर. शातिर फिर पूछता है कि कहां हो? इस पर व्यक्ति कहता है कि घर पर हूं. फिर शातिर मैसेज करता है कि तुमसे एक काम है.

CM सुक्खू के नाम पर बनी FACEBOOK ID हैक
CM सुक्खू के नाम पर बनी FACEBOOK ID हैक

शातिर सीएम के नाम को यूज कर कहता है कि मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉबलम आ गई है. जिस वजह से मेरा एक दोस्त मुझे 20 हजार रुपये सेंड नहीं कर पा रहा है. ऐसे में शातिर व्यक्ति से उसका गूगल पे और फोने पे नंबर मांगता है, ये कहकर कि तुम्हारे अकाउंट में सेंड करता हूं. जिसके बाद व्यक्ति को पता चल जाता है कि ये को फेक अकांउट है. जिसके बाद वह रिप्लाई करता है ओएमजी. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में कई मंत्रियों और अधिकारियों के अकांउट हैक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बजट चर्चा पर सीएम सुखविंदर का जवाब, तीन महीने में लेना पड़ा 4300 करोड़ कर्ज, एक साल में दिखेगा बजट का असर

Last Updated : Mar 24, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.