शिमला: राजधानी शिमला में एक युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. युवती ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसके फेसबुक फ्रेंड ने उसे झांसे में लेकर 10 लाख रुपये ठग लिए हैं.
शिमला के विकासनगर की रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उसकी एक विदेशी शख्स से दोस्ती हुई. खुद को जर्मनी का रहने वाला बताकर डेनियल नाम के आरोपी ने युवती को झांसे में ले लिया. जिसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और व्हाट्सएप पर भी बातचीत शुरू हुई.
युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे गोल्ड, पर्स, मोबाइल और विदेशी करंसी का पार्सल भेजने का झांसा दिया. युवती भी आरोपी के झांसे में आ गई. जिसके कुछ दिन बाद युवती को तीन अलग-अलग नंबर्स से फोन आए. फोन करने वालों ने खुद को एक्साइज डिपार्टमेंट का बताया. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से पार्सल पकड़ा गया है. जिसके बाद पार्सल लेने के लिए उसने औपचारिकताओं के नाम पर विभिन्न खातों में 10 लाख 35 हजार 200 रुपये डलवा लिए. इसके बाद भी कुछ और औपचारिकताएं बाकी रह गईं.
युवती का कहना है कि पैसे भेजने के बाद मैसेंजर व फेसबुक से कथित विदेशी दोस्त का अकाउंट भी गायब हो गया और सभी नंबर बंद हो गए. जिसके बाद युवती को ठगी का अहसास हुआ. युवती ने छोटा शिमला थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है.