शिमला: हिमाचल की जेलों में कैदियों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्य से कैदियों की दशा ही बदल गई है. कैदियों द्वारा जेल में बनाए गए उत्पादों की बुधवार को गेयटी थियेटर में प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में कपड़े से लेकर खाने-पीने की चीजें रखी गई हैं.
प्रदर्शनी का उद्घाटन एसपी जेल रंजना चौहान ने किया. प्रदर्शनी शुरू होते ही कैदियों के बनाए गए उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. प्रदर्शनी में शाल, कमीज, बिस्किट, बैड और लकड़ी का सामान इत्यादि रखा गया.
एसपी जेल रंजना चौहान ने बताया कि जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे गए हैं.