ETV Bharat / state

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के लिए गठित कार्यकारी समिति ने की बैठक, 2 अक्टूबर से शुरू होनी है यात्रा - Satpal Satti

राज्य सरकार इस साल 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आयोजन करने जा रही है. रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश की यात्रा के 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य भर में 51 कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर राजधानी शिमला में एक बैठक आयोजित की गई.

executive-committee-held-a-meeting-regarding-the-preparations-for-the-swarnim-himachal-rath-yatra
फोटो.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:33 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार इस साल 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आयोजन करेगी. इस यात्रा के प्रबंधन के लिए गठित कमेटी की गुरुवार को होटल हॉलिडे होम में एक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता इस समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की.

बैठक खत्म होने का बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि इस बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस रथयात्रा में खेल, सामाजिक कार्य, संस्कृति, साहित्य आदि में उपलब्धि हासिल करने वाले सफल लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित किए जाएगा. सभी बड़े विभाग 50 वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. इस बैठक में समिति के सदस्य राज्य के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, हिमाचल वूल फेडरेशन के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

दरअसल, रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश की यात्रा के 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य भर में 51 कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी, 2022 को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, चार उप-समितियां भी गठित की गईं हैं, जिनमें स्वर्णिम रथ खरीद समिति, सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण समिति, सोशल मीडिया समिति और बजट समिति शामिल है. राज्य सरकार इस वर्ष 25 जनवरी से राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इस यात्रा में राज्य के विकासात्मक इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.

स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित करने के लिए नवीनतम उपकरणों से लैस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख विभाग जैसे शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, लोक निर्माण, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, वन और बिजली विभाग भी इन 50 शानदार वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य 50 वर्षों के दौरान राज्य की शानदार प्रगति के संबंध में हर हिमाचली के दिलों में गर्व की भावना पैदा करना है.

ये भी पढ़ें: 4 सालों से सिर्फ चुटकी ले रही है कांग्रेस, उनके शुरू किए कामों को हम कर रहे पूरा: जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार इस साल 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आयोजन करेगी. इस यात्रा के प्रबंधन के लिए गठित कमेटी की गुरुवार को होटल हॉलिडे होम में एक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता इस समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की.

बैठक खत्म होने का बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि इस बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस रथयात्रा में खेल, सामाजिक कार्य, संस्कृति, साहित्य आदि में उपलब्धि हासिल करने वाले सफल लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित किए जाएगा. सभी बड़े विभाग 50 वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. इस बैठक में समिति के सदस्य राज्य के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, हिमाचल वूल फेडरेशन के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

दरअसल, रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश की यात्रा के 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य भर में 51 कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी, 2022 को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, चार उप-समितियां भी गठित की गईं हैं, जिनमें स्वर्णिम रथ खरीद समिति, सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण समिति, सोशल मीडिया समिति और बजट समिति शामिल है. राज्य सरकार इस वर्ष 25 जनवरी से राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इस यात्रा में राज्य के विकासात्मक इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.

स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित करने के लिए नवीनतम उपकरणों से लैस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख विभाग जैसे शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, लोक निर्माण, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, वन और बिजली विभाग भी इन 50 शानदार वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य 50 वर्षों के दौरान राज्य की शानदार प्रगति के संबंध में हर हिमाचली के दिलों में गर्व की भावना पैदा करना है.

ये भी पढ़ें: 4 सालों से सिर्फ चुटकी ले रही है कांग्रेस, उनके शुरू किए कामों को हम कर रहे पूरा: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.