ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: परिवहन मंत्री बोले: प्रदेश में बस सेवा शुरू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी सरकार - himachal news

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में बस सेवाएं शुरू करने की जल्दी नहीं करेगी. प्रतिदिन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है और प्रदेश में हालातों पर चर्चा की जाती है परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश में लॉक डाउन सफल रहा है और लोगों की तरफ से पूरा सहयोग मिला है जैसे ही प्रदेश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी उसके बाद ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू की जाएगी. फिलहाल हर रोज बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

exclusive interview of Transport Minister govind singh thakur on etv bharat
exclusive interview of Transport Minister govind singh thakur on etv bharat
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:53 PM IST

शिमला: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहर से लाए जा रहे हिमाचलियों से किसी प्रकार का किराया वसूल नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है. बाहर से लाए जा रहे छात्रों को उनके घरों के नजदीक बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जा रहा है. पूरी व्यवस्था एचआरटीसी और प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है. विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाना कि छात्रों से किसी प्रकार का किराया लिया जा रहा है यह पूरी तरह निराधार है.

चंडीगढ़ में पहले दिन भी अव्यवस्था थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. चंडीगढ़ में हिमाचलियों को बस में बैठा दीवार हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि वहां अपेक्षा से अधिक लोग आ गए हमने योजनाबद्ध तरीके से जिला अनुसार बसें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन लोगों को सही सूचना नहीं होने के कारण या घर आने की जल्दी के कारण वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए जिसके बाद कुछ देर के लिए वहां अव्यवस्था हो गई, लेकिन जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और अब मामला नियंत्रण में है.

वीडियो.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी तक 170 बसों में बाहरी राज्यों से नागरिकों को घर वापस लाया गया है जिनमें 9 बसें कोटा के लिए भेजी थी. इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए 13 दिन पहले 4 बसें गई थी. उसके बाद पिछले कल और आज हर दिन 51-51 बसें चंडीगढ़ जा रही हैं जिनसे हिमाचली छात्रों को वापस लाया जा रहा है. अगले कल भी एचआरटीसी की 40 बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी. हिमाचल के छात्र मजदूर और प्रदेश के नागरिक सुरक्षित और आसानी से हिमाचल वापस आ सके इसके लिए प्रदेश सरकार पूरे प्रयास कर रही है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि गोवा महाराष्ट्र गुजरात और देश के अन्य प्रदेशों से हिमाचलियों को घर लाने के बारे में प्रदेश सरकार विचार कर रही है और अगर संभव हुआ तो रेल के माध्यम से इन लोगों को चंडीगढ़ तक लाया जा सकता है. जिसके बाद बसों में हिमाचल आया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश के अलग-अलग कोनों से लगातार रजिस्ट्रेशन के लिए फोन आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से इन लोगों को हिमाचल आएगी.

प्रदेश में बस सेवा शुरू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी सरकार

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में बस सेवाएं शुरू करने की जल्दी नहीं करेगी. प्रतिदिन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है और प्रदेश में हालातों पर चर्चा की जाती है परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश में लॉक डाउन सफल रहा है और लोगों की तरफ से पूरा सहयोग मिला है जैसे ही प्रदेश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी उसके बाद ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू की जाएगी. फिलहाल हर रोज बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

एचआरटीसी पेंशनरों के खाते में कल से आएगी पेंशन

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी के पेंशनरों के खाते में कल पेंशन पहुंच जाएगी. एचआरटीसी की तरफ से राशि बैंक में जमा करवा दी गई है और उम्मीद लगाई जा रही है कि कल सुबह या शाम तक सभी पेंशन धारकों को पेंशन मिल जाएगी. एचआरटीसी को कोरोना के दौर में करीब 120 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है जिसकी भरपाई प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही है इसके अलावा भी प्रदेश सरकार की तरफ से सहयोग की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

शिमला: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहर से लाए जा रहे हिमाचलियों से किसी प्रकार का किराया वसूल नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है. बाहर से लाए जा रहे छात्रों को उनके घरों के नजदीक बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जा रहा है. पूरी व्यवस्था एचआरटीसी और प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है. विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाना कि छात्रों से किसी प्रकार का किराया लिया जा रहा है यह पूरी तरह निराधार है.

चंडीगढ़ में पहले दिन भी अव्यवस्था थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. चंडीगढ़ में हिमाचलियों को बस में बैठा दीवार हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि वहां अपेक्षा से अधिक लोग आ गए हमने योजनाबद्ध तरीके से जिला अनुसार बसें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन लोगों को सही सूचना नहीं होने के कारण या घर आने की जल्दी के कारण वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए जिसके बाद कुछ देर के लिए वहां अव्यवस्था हो गई, लेकिन जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और अब मामला नियंत्रण में है.

वीडियो.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी तक 170 बसों में बाहरी राज्यों से नागरिकों को घर वापस लाया गया है जिनमें 9 बसें कोटा के लिए भेजी थी. इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए 13 दिन पहले 4 बसें गई थी. उसके बाद पिछले कल और आज हर दिन 51-51 बसें चंडीगढ़ जा रही हैं जिनसे हिमाचली छात्रों को वापस लाया जा रहा है. अगले कल भी एचआरटीसी की 40 बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी. हिमाचल के छात्र मजदूर और प्रदेश के नागरिक सुरक्षित और आसानी से हिमाचल वापस आ सके इसके लिए प्रदेश सरकार पूरे प्रयास कर रही है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि गोवा महाराष्ट्र गुजरात और देश के अन्य प्रदेशों से हिमाचलियों को घर लाने के बारे में प्रदेश सरकार विचार कर रही है और अगर संभव हुआ तो रेल के माध्यम से इन लोगों को चंडीगढ़ तक लाया जा सकता है. जिसके बाद बसों में हिमाचल आया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश के अलग-अलग कोनों से लगातार रजिस्ट्रेशन के लिए फोन आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से इन लोगों को हिमाचल आएगी.

प्रदेश में बस सेवा शुरू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी सरकार

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में बस सेवाएं शुरू करने की जल्दी नहीं करेगी. प्रतिदिन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है और प्रदेश में हालातों पर चर्चा की जाती है परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश में लॉक डाउन सफल रहा है और लोगों की तरफ से पूरा सहयोग मिला है जैसे ही प्रदेश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी उसके बाद ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू की जाएगी. फिलहाल हर रोज बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

एचआरटीसी पेंशनरों के खाते में कल से आएगी पेंशन

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी के पेंशनरों के खाते में कल पेंशन पहुंच जाएगी. एचआरटीसी की तरफ से राशि बैंक में जमा करवा दी गई है और उम्मीद लगाई जा रही है कि कल सुबह या शाम तक सभी पेंशन धारकों को पेंशन मिल जाएगी. एचआरटीसी को कोरोना के दौर में करीब 120 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है जिसकी भरपाई प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही है इसके अलावा भी प्रदेश सरकार की तरफ से सहयोग की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.