शिमलाः भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि भाजपा की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कार्य कुशलता को जाता है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को भी इसका श्रेय जाता है. जीत को सुनिश्चित करने के लिए बडे़ नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के नेताओं ने मेहनत की, जिसका ही यह नतीजा है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से ऐसा रिकार्ड बनाने में कामयाब हुए, जो न आज तक हुआ है और न भविष्य में होगा.
सत्ती ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर उनका बहुत अधिक समय हो गया है. चुनाव से पहले संगठन के चुनाव होने थे, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर इस संगठन के चुनाव को आगे किया गया था. इसमें बूथ, मंडल, ब्लॉक, जिला और उसके बाद प्रदेश और केंद्र में अध्यक्ष की नियुक्ति होगी.
पढ़ेंः हिमाचल में मिली हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, PCC चीफ ने चारों प्रत्याशियों से मांगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि उनका प्रदेशाध्यक्ष का समय खत्म हो चुका है. इस बार भी एक साल ओवर हो गया है. कुल मिलाकर 8 साल से अधिक का समय हो चुका है और कार्यकर्ता के रूप में तो कार्य करना ही है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कमी भी और कामयाबी भी हम सबकी है. कार्यकर्ताओं और सभी नेताओं की मेहनत का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में चारों सीटें जीतने में भाजपा को कामयाबी हासिल हुई है.