ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के आंतरिक कलह को सीरे से नकार दिया. उन्होंने पर्यटकों के हिमाचल आने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. वहीं, राठौर ने जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस के बयानों को गलत तरीके से पेश करते हैं.

exclusive interview of PCC chief kuldeep singh rathore
फोटो
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:03 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल के दरवाजों को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को शिमला में प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से खास बातचीत की.

इस दौरान पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले के पक्ष में है, लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पर्यटकों के हिमाचल आने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां क्या हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के कारोबारी, होटल व्यवसायी इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय जल्दबाजी में लिया है. हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल आना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल की सीमाओं पर सरकार की तैयारियां नाकाफी हैं. राठौर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में कई पर्यटक बिना प्रमाण पत्र के दाखिल हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश की जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार को सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद फैसला लेना चाहिए था.

कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने पर्यटन को शुरू करने के संबंध को सरकार को कुछ सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार को कांग्रेस ने सुझाव दिया था कि वह प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करे, लेकिन प्रदेश सरकार ने बिना किसी प्लान के ही हिमाचल की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया.

कुलदीप राठौर ने सरकार की पर्यटकों को लेकर जारी गाइडलाइंस पर भी सवाल खड़े किए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले लोगों के लिए सरकार के मापदंड अलग-अलग है. सरकार पर्यटकों को तो प्रमाण पत्र देकर हिमाचल में दाखिल होने की अनुमति दे रही है, लेकिन हिमाचल के अपने नागरिकों को सरकार क्वारंटाइन कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पर तंज को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी कमियों को छिपाने के लिए काग्रेंस पर आरोप लगा रहे हैं. राठौर ने कहा कि सीएम जयराम को अपनी असफलताओं को छिपाने और कांग्रेस के बयानों को तोड़-मरोड़ के पेश करना उनकी आदत हो गई है.

लंच डिप्लोमेसी को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर कार्यक्रम उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था. इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे, लेकिन जो नेता और पार्टी आलाधिकारी इस में शामिल नहीं हुए उसका कारण कोरोना वायरस था.

प्रदेश कांग्रेस में अंतर कलह को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कोशिश की है कि वह प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लेकर आए. जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है, इसमें छोटी-मोटी बाते चलती रहती है, लेकिन सही मायनों में अंतर कलह बीजेपी के भीतर चल रही है. कुलदीप ने कहा कि हिमाचल राज्यसभा की सदस्य इंदू गोस्वामी को पहले हिमाचल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बनाने की बाते सामने आ रही थी, लेकिन एक दम से इन अटकलों पर विराम लग गया. जिससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी में आंतरिक मतभेद चल रहे हैं.

बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौर ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा कांग्रेस के दबाव में आकर ही दिया है. कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस ने ब्लोक स्तर से लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन किए और इस मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया. जिसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बतौर विपक्ष कांग्रेस के बैकफुट पर होने के आरोप पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने जयराम सरकार को काम करने का पूरा मौका दिया. जैसे-जैसे सरकार का कार्यकाल आगे बढ़ेगा, कांग्रेस सरकार का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल के दरवाजों को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को शिमला में प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से खास बातचीत की.

इस दौरान पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले के पक्ष में है, लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पर्यटकों के हिमाचल आने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां क्या हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के कारोबारी, होटल व्यवसायी इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय जल्दबाजी में लिया है. हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल आना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल की सीमाओं पर सरकार की तैयारियां नाकाफी हैं. राठौर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में कई पर्यटक बिना प्रमाण पत्र के दाखिल हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश की जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार को सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद फैसला लेना चाहिए था.

कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने पर्यटन को शुरू करने के संबंध को सरकार को कुछ सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार को कांग्रेस ने सुझाव दिया था कि वह प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करे, लेकिन प्रदेश सरकार ने बिना किसी प्लान के ही हिमाचल की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया.

कुलदीप राठौर ने सरकार की पर्यटकों को लेकर जारी गाइडलाइंस पर भी सवाल खड़े किए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले लोगों के लिए सरकार के मापदंड अलग-अलग है. सरकार पर्यटकों को तो प्रमाण पत्र देकर हिमाचल में दाखिल होने की अनुमति दे रही है, लेकिन हिमाचल के अपने नागरिकों को सरकार क्वारंटाइन कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पर तंज को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी कमियों को छिपाने के लिए काग्रेंस पर आरोप लगा रहे हैं. राठौर ने कहा कि सीएम जयराम को अपनी असफलताओं को छिपाने और कांग्रेस के बयानों को तोड़-मरोड़ के पेश करना उनकी आदत हो गई है.

लंच डिप्लोमेसी को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर कार्यक्रम उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था. इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे, लेकिन जो नेता और पार्टी आलाधिकारी इस में शामिल नहीं हुए उसका कारण कोरोना वायरस था.

प्रदेश कांग्रेस में अंतर कलह को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कोशिश की है कि वह प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लेकर आए. जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है, इसमें छोटी-मोटी बाते चलती रहती है, लेकिन सही मायनों में अंतर कलह बीजेपी के भीतर चल रही है. कुलदीप ने कहा कि हिमाचल राज्यसभा की सदस्य इंदू गोस्वामी को पहले हिमाचल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बनाने की बाते सामने आ रही थी, लेकिन एक दम से इन अटकलों पर विराम लग गया. जिससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी में आंतरिक मतभेद चल रहे हैं.

बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौर ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा कांग्रेस के दबाव में आकर ही दिया है. कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस ने ब्लोक स्तर से लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन किए और इस मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया. जिसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बतौर विपक्ष कांग्रेस के बैकफुट पर होने के आरोप पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने जयराम सरकार को काम करने का पूरा मौका दिया. जैसे-जैसे सरकार का कार्यकाल आगे बढ़ेगा, कांग्रेस सरकार का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.