शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करने के निर्णय की सराहना की है. इस फैसले के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह सही समय मे लिया गया सही फैसला है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह पहले से ही इस बात पर जोर देते रहे हैं कि पार्टी में पदाधिकारी वह होना चाहिए जो आम लोगों के बीच अपना कुछ महत्व भी रखता हों. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में केवल निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पूरा महत्व दिया जाना चाहिए.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि पिछले छह वर्षों में वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश कार्यकारिणी को सही करने की बात करते रहे. समय रहते उनकी इस बात को अनदेखा किया गया. यही कारण रहा कि प्रदेश में कांग्रेस कमजोर होती चली गई.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पिछले एक वर्ष से कांग्रेस की मजबूती के लिए अच्छा काम किया हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों को आगे लाना होगा.