ETV Bharat / state

Cycling Competition In Shimla 2023: शिमला में साइकिलिंग का रोमांच, 12 राज्य के 81 प्रतिभागी शामिल, आज ये रहेगा रूट - cycling competition in shimla 2023

पहाडों की राजधानी शिमला में साइकिलिंग प्रतियोगता में शामिल होने 12 राज्यों के 81 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. आज और कल यानी रविवार 23 अप्रैल को क्या रहेगा रूट. पढ़ें पूरी खबर..

Cycling Competition In Shimla 2023
Cycling Competition In Shimla 2023
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:02 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में साइकिल का रोमांच शुरू हो गया है. एमटीवी हिमालयन ने शिमला के रिज मैदान से साइकिल रेस का आयोजन शुक्रवार से शुरू किया. इसका समापन रिज मैदान पर 23 अप्रैल को होगा. इस दौरान 12 राज्यों के 81 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, 1 महिला साइकिलिस्ट भी शामिल होंगी.

पहाड़ों पर साइकिलिंग
पहाड़ों पर साइकिलिंग

दौड़ के लिए 130 किलोमीटर का ट्रेक: दौड़ के लिए 130 किलोमीटर ट्रैक रखा गया है. पहले दिन इसका रूट रिज से नवबहार, गर्वनर हाउस, ओक ओवर, खेल परिसर, रिज और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान तक रहा.

शिमला में साइकिलिंग का रोमांच
शिमला में साइकिलिंग का रोमांच

आज और कल का यह रहेगा रूट: 22 अप्रैल काे सरोग, भेखलटी, कुफरी, मूलकोटी, सीपुर, मशोबरा, धल्ली, फेयरमा, फागू और मशोबरा तक की दूरी को राइडर पार करेंगे. तीसरे चरण का रूट 23 अप्रैल को फेयरमाउंट रिज, विधानसभा, चौड़ा मैदान, पोर्टल हिल समरहिल, फेयरमाउंट तक रहेगा.

पहाड़ों पर साइकिलिंग करना चुनौती: साइकिल रेस में हिस्सा लेने लुधियाना से आई रुपाली ने कहा कि वह 2014 से साइकिलिंग कर रही और पिछले 3 सालों से साइकिल रेस में भी हिस्सा ले रही है. राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जबकि यहां दूसरी बार हिस्सा लेने आई. पहाड़ों पर ज्यादा साइकिलिंग का अनुभव नहीं ,जिसके चलते काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा.

शिमला में साइकिलिंग प्रतियोगिता
शिमला में साइकिलिंग प्रतियोगिता

हिमाचल में साइकिलिंग के लिए तैयार: जयपुर के प्रणाम पुरोहित ने बताया कि कई बार साइकिल रेस में हिस्सा लिया ,लेकिन हिमाचल प्रदेश में पहली बार आए हैं पहाड़ों पर साइकिल चलाना काफी मुश्किल रहता है और वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार होकर आए है. उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे की आदि होते जा रहे, ऐसे में साइकिलिंग काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. युवाओं को साइकिलिंग के लिए आगे आना चाहिए.

हिमाचल में साइकिलिंग को दिया जाएगा बढ़ावा: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह प्रयास काफी अच्छा है. कई वर्षों से साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें कई राज्यों के प्रतिभागी हिसा ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कार्य कर रहे हैं. वहीं, अन्य राज्यों की तर्ज पर शिमला में भी साइकिलिंग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नशे के दुष्प्रभावों के प्रति 600 युवाओं ने शिमला में लोगों को कुछ इस तरह किया जागरूक, देखे वीडियो...

शिमला: राजधानी शिमला में साइकिल का रोमांच शुरू हो गया है. एमटीवी हिमालयन ने शिमला के रिज मैदान से साइकिल रेस का आयोजन शुक्रवार से शुरू किया. इसका समापन रिज मैदान पर 23 अप्रैल को होगा. इस दौरान 12 राज्यों के 81 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, 1 महिला साइकिलिस्ट भी शामिल होंगी.

पहाड़ों पर साइकिलिंग
पहाड़ों पर साइकिलिंग

दौड़ के लिए 130 किलोमीटर का ट्रेक: दौड़ के लिए 130 किलोमीटर ट्रैक रखा गया है. पहले दिन इसका रूट रिज से नवबहार, गर्वनर हाउस, ओक ओवर, खेल परिसर, रिज और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान तक रहा.

शिमला में साइकिलिंग का रोमांच
शिमला में साइकिलिंग का रोमांच

आज और कल का यह रहेगा रूट: 22 अप्रैल काे सरोग, भेखलटी, कुफरी, मूलकोटी, सीपुर, मशोबरा, धल्ली, फेयरमा, फागू और मशोबरा तक की दूरी को राइडर पार करेंगे. तीसरे चरण का रूट 23 अप्रैल को फेयरमाउंट रिज, विधानसभा, चौड़ा मैदान, पोर्टल हिल समरहिल, फेयरमाउंट तक रहेगा.

पहाड़ों पर साइकिलिंग करना चुनौती: साइकिल रेस में हिस्सा लेने लुधियाना से आई रुपाली ने कहा कि वह 2014 से साइकिलिंग कर रही और पिछले 3 सालों से साइकिल रेस में भी हिस्सा ले रही है. राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जबकि यहां दूसरी बार हिस्सा लेने आई. पहाड़ों पर ज्यादा साइकिलिंग का अनुभव नहीं ,जिसके चलते काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा.

शिमला में साइकिलिंग प्रतियोगिता
शिमला में साइकिलिंग प्रतियोगिता

हिमाचल में साइकिलिंग के लिए तैयार: जयपुर के प्रणाम पुरोहित ने बताया कि कई बार साइकिल रेस में हिस्सा लिया ,लेकिन हिमाचल प्रदेश में पहली बार आए हैं पहाड़ों पर साइकिल चलाना काफी मुश्किल रहता है और वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार होकर आए है. उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे की आदि होते जा रहे, ऐसे में साइकिलिंग काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. युवाओं को साइकिलिंग के लिए आगे आना चाहिए.

हिमाचल में साइकिलिंग को दिया जाएगा बढ़ावा: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह प्रयास काफी अच्छा है. कई वर्षों से साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें कई राज्यों के प्रतिभागी हिसा ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कार्य कर रहे हैं. वहीं, अन्य राज्यों की तर्ज पर शिमला में भी साइकिलिंग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नशे के दुष्प्रभावों के प्रति 600 युवाओं ने शिमला में लोगों को कुछ इस तरह किया जागरूक, देखे वीडियो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.