शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 11 अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर आईएएस प्रमोट किया गया है. केंद्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है.
एचएएस से आईएएस बनने वाले अधिकारियों में मनमोहन शर्मा, राकेश शर्मा, रोहित जमवाल, डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, रूपाली ठाकुर, राम कुमार गौतम, पंकज राय व प्रदीप कुमार ठाकुर शामिल हैं. इन अधिकारियों को एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 के बीच रिक्तियों के आधार पर प्रमोशन मिली है.
पढ़ें: हिमाचल में डेढ़ दशक बाद फंक्शनल होगा मानवाधिकार आयोग, सरकार ने शुरू किया प्रोसेस
पढ़ें: बेनामी पत्र पर बोले CM जयराम, लेटर भेजने वाले के खिलाफ दर्ज होगा क्रिमिनल मामला