ETV Bharat / state

HRTC में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल, सीएम सुक्खू ने दिए आदेश

एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आदेश दिए कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाए. (Electric vehicles will be included in HRTC) (CM Sukhvinder Singh Sukhu) (CM Sukhvinder Singh meeting with HRTC officials) (CM Sukhu meeting with Transport department)

Electric vehicles will be included in HRTC
Electric vehicles will be included in HRTC
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:28 PM IST

शिमला: हिमाचल में एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए वाहन निर्मताओं के साथ सभी औपचारिताएं पूरी करें. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें परिवहन विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई. इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे.

सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक वाहनों से लैस कर दिया गया है और अब एचआरटीसी में भी विद्युत चालित वाहनों का समावेश किया जाएगा. सीएम ने परिवहन निगम के बेड़े में चरणबद्ध ढंग से विद्युत चालित बसें शामिल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन निगम को विद्युत चालित वाहन निर्मात्ताओं के साथ बैठक कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और चार्जिंग सुविधा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और इसमें अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों को लेकर भी अध्ययन किया जाए.

एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल
एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को वर्ष 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा के अधिकतम दोहन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

ई-टैक्सी की सुविधा देने पर सरकार कर रही विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में रोजगार के अवसर पैदा करते हुए प्रदेश के युवाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. युवाओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ई-टैक्सी जैसी सुविधा प्रदान करने पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने सुझाव दिए. इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 21 से 27 साल के अनाथ लोगों के लिए बनेंगे आफ्टर केयर सेंटर, टूटीकंडी और अर्की में होंगे स्थापित

शिमला: हिमाचल में एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए वाहन निर्मताओं के साथ सभी औपचारिताएं पूरी करें. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें परिवहन विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई. इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे.

सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक वाहनों से लैस कर दिया गया है और अब एचआरटीसी में भी विद्युत चालित वाहनों का समावेश किया जाएगा. सीएम ने परिवहन निगम के बेड़े में चरणबद्ध ढंग से विद्युत चालित बसें शामिल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन निगम को विद्युत चालित वाहन निर्मात्ताओं के साथ बैठक कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और चार्जिंग सुविधा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और इसमें अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों को लेकर भी अध्ययन किया जाए.

एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल
एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को वर्ष 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा के अधिकतम दोहन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

ई-टैक्सी की सुविधा देने पर सरकार कर रही विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में रोजगार के अवसर पैदा करते हुए प्रदेश के युवाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. युवाओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ई-टैक्सी जैसी सुविधा प्रदान करने पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने सुझाव दिए. इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 21 से 27 साल के अनाथ लोगों के लिए बनेंगे आफ्टर केयर सेंटर, टूटीकंडी और अर्की में होंगे स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.