शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अप्रैल, 2019 को शिमला में अपने आवास स्थान ओकओवर में उपस्थित रहेंगे. ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी.
चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 14 अप्रैल 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 14 अप्रैल, 2019 को दोपहर बाद नादौन मण्डल के सरेड़ी सिद्ध में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. शाम को चिंतपूर्णी मण्डल के नैहरियां और भैरा में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 14 अप्रैल, 2019 को सुबह धर्मशाला स्थित जोधामल सराय में अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 14 अप्रैल, 2019 को जोगिन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन अम्बेडकर भवन ढेलू में उपस्थित रहेंगे. दोपहर बाद होटल अंशदीप में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 14 अप्रैल, 2019 को सुबह शिमला स्थित लिफ्ट के पास पी के पार्किंग में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहेंगे.