ETV Bharat / state

CM के पास रोते-रोते पहुंची महिला, MC शिमला पर लगाए घर तोड़ने के आरोप - Woman accused of Municipal Corporation

गर निगम शिमला पर एक बुजुर्ग महिला ने उसका आशियाना तोड़ने के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को शिमला की ढली सब्जी मंडी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यह महिला रोती-बिलखती हुई पहुंची और मदद की फरियाद की.

mc shimla demolish old lady house
mc shimla demolish old lady house
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 10:07 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला पर एक बुजुर्ग महिला ने उसका आशियाना तोड़ने के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को शिमला की ढली सब्जी मंडी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यह महिला रोती-बिलखती हुई पहुंची और पूरी दास्तां बयां की.

महिला ने मुख्यमंत्री के सामने फूट-फूट कर रोते हुए नगर निगम शिमला पर मकान तोड़ने के आरोप लगाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने महिला को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अधिकारी महिला को मंच से बाहर ले गए.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक फरियादी महिला का नाम राजो देवी है. वह शिमला के उपनगर संजौली में ढिंगू माता मंदिर के पास रहती है. बुजुर्ग महिला का कहना है कि कई सालों से ढिंगू धार में रहती आई है और यही उसके रहने का एकमात्र जरिया है, लेकिन नगर निगम ने उसे अवैध कब्जा बताते हुए तोड़ दिया.

अब महिला को रहने के लिए जो मकान नगर निगम ने दिया है वह रहने लायक नहीं. कई बार नगर निगम के अधिकारियों के पास गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

नगर निगम ने नकारे आरोप

नगर निगम ने महिला के आरोपों को नकार दिया है. महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि महिला ने अवैध कब्जा कर दो ढारे बनाए थे, यहां पर अमृत मिशन के तहत पार्किंग बनाई जा रही है. जिसकी वजह से ढारें तोड़े गए और महिला को पक्का मकान भी बना के दिया, लेकिन यह महिला तीन कमरों का मकान बनाकर देने की मांग कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह महिला ढारे में नशे का कारोबार करती है. यह महिला मुख्यमंत्री के पास जा कर ड्रामा कर रही थी. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ढली में एपीएमसी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर महिला ने सीएम को पूरी कहनी बताई. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा और मेयर सत्य कौंडल भी मौजूद थी.

ये भी पढ़े: PCC चीफ का सीएम पर निशाना, कहा: विकास के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

शिमला: नगर निगम शिमला पर एक बुजुर्ग महिला ने उसका आशियाना तोड़ने के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को शिमला की ढली सब्जी मंडी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यह महिला रोती-बिलखती हुई पहुंची और पूरी दास्तां बयां की.

महिला ने मुख्यमंत्री के सामने फूट-फूट कर रोते हुए नगर निगम शिमला पर मकान तोड़ने के आरोप लगाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने महिला को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अधिकारी महिला को मंच से बाहर ले गए.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक फरियादी महिला का नाम राजो देवी है. वह शिमला के उपनगर संजौली में ढिंगू माता मंदिर के पास रहती है. बुजुर्ग महिला का कहना है कि कई सालों से ढिंगू धार में रहती आई है और यही उसके रहने का एकमात्र जरिया है, लेकिन नगर निगम ने उसे अवैध कब्जा बताते हुए तोड़ दिया.

अब महिला को रहने के लिए जो मकान नगर निगम ने दिया है वह रहने लायक नहीं. कई बार नगर निगम के अधिकारियों के पास गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

नगर निगम ने नकारे आरोप

नगर निगम ने महिला के आरोपों को नकार दिया है. महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि महिला ने अवैध कब्जा कर दो ढारे बनाए थे, यहां पर अमृत मिशन के तहत पार्किंग बनाई जा रही है. जिसकी वजह से ढारें तोड़े गए और महिला को पक्का मकान भी बना के दिया, लेकिन यह महिला तीन कमरों का मकान बनाकर देने की मांग कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह महिला ढारे में नशे का कारोबार करती है. यह महिला मुख्यमंत्री के पास जा कर ड्रामा कर रही थी. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ढली में एपीएमसी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर महिला ने सीएम को पूरी कहनी बताई. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा और मेयर सत्य कौंडल भी मौजूद थी.

ये भी पढ़े: PCC चीफ का सीएम पर निशाना, कहा: विकास के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

Last Updated : Aug 28, 2020, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.