रामपुर: ग्राम पंचायत शाधार के रंगोरी गांव के ठारलु खलटी में पूर्व उपप्रधान मानसिंह के घर पर आग लगने का मामला सामने आया है. इस आगजनी में उनकी 75 साल की बुजुर्ग मां की जलकर मौत हो गई. यह आग रात करीब 2 से 3 बजे लगी आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल पाया है. घर सड़क से काफी दूर होने के कारण रात के समय लोगों को आग के बारे में पता नहीं चल पाया.
बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत: यह घटना बीती रात हुई, जिसमें मौके पर ही एक बुजुर्ग महिला शुक्रि देवी पत्नी मोहन लाल उम्र 75 वर्ष की जलकर मौत हो गई. जानकारी देते हुए उप प्रधान शाधार दिलीप ने बताया कि घटना रात के समय करीब 2 से 3 बजे के आसपास हुई. जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई है. पूर्व उपप्रधान मानसिंह ने बताया आग में जलकर उनकी मां का निधन हो गया और मवेशी भी जलकर मर गए.
मकान भी जलकर हो गया राख: उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ कमरे का लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि यह गांव सड़क से काफी दूर है. जिस कारण आग पर काबू पाना भी लोगों को मुश्किल हो गया. इसकी सूचना लोगों को समय पर नहीं मिल पाई.सुबह के समय लोगों को इसकी जानकारी मिली और लोग मौके पर पहुंचे. यह घर सड़क मार्ग से भी काफी दूर है. यहां पर 1 घंटे लगभग पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है, जिसके बाद इस गांव में पहुंचा जाता है. इसी कारण इस आगजनी पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरा घर जलकर राख हो गया,जिसमें बुजुर्ग महिला की मौत भी मौके पर ही हो गई.
प्रशासन रवाना हो गया: वहीं, जानकारी देते हुए तहसीलदार सराहन भीम सिंह नेगी ने बताया इस आगजनी में एक महिला की मौत हुई है. प्रशासन मौके का आकलन करेगा तभी पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि आग लगने का क्या कारण रहा है.