ETV Bharat / state

एक नजर में हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आठवां दिन - हिमाचल विधानसभा

Eighth day of proceedings of Monsoon session of Himachal Legislative Assembly
फोटो.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 5:30 PM IST

13:39 September 16

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

12:51 September 16

संसद में बोले रहे हैं सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा अब ऐसा दौर है कि व्यवस्था करनी पड़ रह है कि पहले हम होम आईसोलेशन नहीं करते थे. लेकिन कुछ प्रदेशों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होम आईसोलेशन की सलाह दी गई. जिसके परिणाम स्वरूप अस्पतालों में ऐसे मरीजों पर अधिक ध्यान दिया जा सका जिनमें गंभीर लक्षण थे.  

इसलिए प्रदेश में भी कोरोना से मृत्यु दर को कम किया जा सका. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्थिति ऐसी भी बनी जब पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आ गया और गांव में उनको संस्थागत आईसोलेन पर भेजने के लिए प्रदेश सरकार पर जोर ड़ाला गया.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ऐसे कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का बचाना है अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं. इसलिए भी होम आईसोलेशन की व्यवस्था प्रदेश में शुरू की गई. मुख्यमंत्री ने कहा अन्य प्रदेश में भी इस प्रकार की व्यवस्था सफल रही है

मुख्यमंत्री ने कहा हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य प्रदेशो से काफी कम है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी कम है. मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की दर अन्य राज्यों से काफी कम है अभी तक प्रदेश में कोरोमा संक्रमण से 68 लोगों ने अपनी जान गवाई है प्रदेश में कोरोना से 0 .8 प्रतिशत मृत्युदर है. मुख्यमंत्री ने संक्रमण से लड़ने के लिए विपक्ष से मिलकर लड़ने का आग्रह किया.

12:35 September 16

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बोलना शुरू किया

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बोलना शुरू किया है. मुकेश अग्निहोत्री बोले कि 23 मार्च को लॉकडाउन किया गया था, लेकिन कल कैबिनेट ने सीमाएं खोलने का निर्णय किया गया. इस बारे में सदन को सूचित नहीं किया गया.

मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में प्रश्न उठाया कि जब कोरोना से 1 मौतें हुई थी तो प्रदेश बंद कर दिया था, लेकिन आज आंकड़ा बहुत बढ़ गया है. प्रदेश की जनता को आपने राम भरोसे छोड़ दिया है.

12:15 September 16

नेता प्रतिपक्ष अपनी सीट पर खड़े होकर पर रहे विरोध

मुकेश अग्निहोत्री ने नियम 62 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहा. मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पूछना चाहा कि हिमाचल की सीमाएं खोलने के ऊपर जयराम ठाकुर सदन में स्टेटमेंट दें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमानुसार चलेगी

12:15 September 16

कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने खींचा सदन का ध्यान

सदन में नियम 62 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सदन का ध्यान महंत का कमरा बाहर से बंद कर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुराई की घटना की ओर आकर्षित किया. जिसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया है.

11:28 September 16

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही का आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विधानसभा में प्रश्नकाल जारी

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव रखा गया. रामनाथ शर्मा का निधन 74 वर्ष की उम्र में हुई. स्व. रामनाथ 2 बार विधानसभा के सदस्य रहे. विधानसभा अध्यक्ष के आह्वान पर स्व. रामनाथ की याद में सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया.

13:39 September 16

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

12:51 September 16

संसद में बोले रहे हैं सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा अब ऐसा दौर है कि व्यवस्था करनी पड़ रह है कि पहले हम होम आईसोलेशन नहीं करते थे. लेकिन कुछ प्रदेशों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होम आईसोलेशन की सलाह दी गई. जिसके परिणाम स्वरूप अस्पतालों में ऐसे मरीजों पर अधिक ध्यान दिया जा सका जिनमें गंभीर लक्षण थे.  

इसलिए प्रदेश में भी कोरोना से मृत्यु दर को कम किया जा सका. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्थिति ऐसी भी बनी जब पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आ गया और गांव में उनको संस्थागत आईसोलेन पर भेजने के लिए प्रदेश सरकार पर जोर ड़ाला गया.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ऐसे कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का बचाना है अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं. इसलिए भी होम आईसोलेशन की व्यवस्था प्रदेश में शुरू की गई. मुख्यमंत्री ने कहा अन्य प्रदेश में भी इस प्रकार की व्यवस्था सफल रही है

मुख्यमंत्री ने कहा हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य प्रदेशो से काफी कम है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी कम है. मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की दर अन्य राज्यों से काफी कम है अभी तक प्रदेश में कोरोमा संक्रमण से 68 लोगों ने अपनी जान गवाई है प्रदेश में कोरोना से 0 .8 प्रतिशत मृत्युदर है. मुख्यमंत्री ने संक्रमण से लड़ने के लिए विपक्ष से मिलकर लड़ने का आग्रह किया.

12:35 September 16

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बोलना शुरू किया

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बोलना शुरू किया है. मुकेश अग्निहोत्री बोले कि 23 मार्च को लॉकडाउन किया गया था, लेकिन कल कैबिनेट ने सीमाएं खोलने का निर्णय किया गया. इस बारे में सदन को सूचित नहीं किया गया.

मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में प्रश्न उठाया कि जब कोरोना से 1 मौतें हुई थी तो प्रदेश बंद कर दिया था, लेकिन आज आंकड़ा बहुत बढ़ गया है. प्रदेश की जनता को आपने राम भरोसे छोड़ दिया है.

12:15 September 16

नेता प्रतिपक्ष अपनी सीट पर खड़े होकर पर रहे विरोध

मुकेश अग्निहोत्री ने नियम 62 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहा. मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पूछना चाहा कि हिमाचल की सीमाएं खोलने के ऊपर जयराम ठाकुर सदन में स्टेटमेंट दें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमानुसार चलेगी

12:15 September 16

कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने खींचा सदन का ध्यान

सदन में नियम 62 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सदन का ध्यान महंत का कमरा बाहर से बंद कर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुराई की घटना की ओर आकर्षित किया. जिसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया है.

11:28 September 16

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही का आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विधानसभा में प्रश्नकाल जारी

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव रखा गया. रामनाथ शर्मा का निधन 74 वर्ष की उम्र में हुई. स्व. रामनाथ 2 बार विधानसभा के सदस्य रहे. विधानसभा अध्यक्ष के आह्वान पर स्व. रामनाथ की याद में सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया.

Last Updated : Sep 16, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.