शिमला: जिले के नावर क्षेत्र की टिक्कर तहसील में भीषण आग से हुए नुकसान का जायजा लेने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर रविवार को धरोटी गांव पहुंचे. इस दौरान रोहित ठाकुर ने अग्निकांड की घटना पर दुख जताया और कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. बता दें, धरोटी गांल में 02 सितंबर को भीषण अग्निकांड हुआ था. जिसमें 9 घर पूरी तरह जलकर राख हो गये, जबकि अन्य घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है.
दरअसल, जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने इस अग्निकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 12 परिवार बेघर हो गए हैं और 9 परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इन विस्थापित परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था गांव में ही कर दी गई है. इसके अतिरिक्त, सभी प्रभावित 21 परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये प्रति परिवार दिये गये हैं. आदित्य नेगी ने बताया कि 12 विस्थापित परिवारों को प्रशासन द्वारा बिस्तर, कंबल, बर्तन, रसोई सेट, तिरपाल और सूखा राशन आदि सामान प्रदान किया गया है.
आदित्य नेगी ने बताया कि सभी 21 परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से हाइजीन किट, कंबल, तिरपाल आदि उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें, सर्दियों का मौसम आते ही आग की घटनाएं बढ़ने लग जाती हैं. ग्रामीण इलाकों में सूखे घास में जरा सी चिंगारी बड़ी आग की घटना में बदल जाती है. इसके अलावा कई बार घरों में भी बिजली की लाइनों में शॉट सर्किट होने और कई बार बिजली का हीटर जलते रहने से इस तरह के हादसे होते हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Tourism Business: जुलाई-अगस्त में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान