ETV Bharat / state

हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 11 समूहों का गठन किया जाएगा - National Education Policy

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश में इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 11 समूहों का गठन किया जाएगा. इन समूहों में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा.

Govind Singh Thakur
गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:23 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नेशनल शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कार्य जोरों पर है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. अभी तक इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर क्या कार्य किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश में इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 11 समूहों का गठन किया जाएगा. इन समूहों में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. जिससे कि उनकी राय और सुझाव भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल हो सकें और बेहतर तरीके से इस शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया जा सके.

यहां फैसला लिया गया कि जो अन्य 11 समूह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए बनाए जाएंगे उसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों, शिक्षाविद, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही समूह की पहली बैठक अक्टूबर माह में आयोजित कर नवंबर माह में सरकार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विभाग की ओर से तैयार की गई योजना की प्रेजेंटेशन को भी बैठक में प्रस्तुत किया गया.

जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था, तब से शिक्षक इस बात से नाराज थे कि शिक्षकों को इस टास्क फोर्स में जगह नहीं दी गई. वह बार-बार इस मांग को उठा रहे थे कि उन्हें भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया जाए.

जिससे कि वह अपने सुझाव और नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने के लिए कार्य कर सके. इसी मांग को मानते हुए शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए जिन 11 समूहों को बनाने का आदेश जारी किया है, उसमें विशेष रूप से शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही गई है.

पढ़ें: सरखान क्षेत्र में जुजुराना के जोड़े को जंगल में छोड़ा गया, वन मंत्री ने की कार्यक्रम की ऑनलाइन अध्यक्षता

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नेशनल शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कार्य जोरों पर है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. अभी तक इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर क्या कार्य किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश में इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 11 समूहों का गठन किया जाएगा. इन समूहों में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. जिससे कि उनकी राय और सुझाव भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल हो सकें और बेहतर तरीके से इस शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया जा सके.

यहां फैसला लिया गया कि जो अन्य 11 समूह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए बनाए जाएंगे उसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों, शिक्षाविद, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही समूह की पहली बैठक अक्टूबर माह में आयोजित कर नवंबर माह में सरकार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विभाग की ओर से तैयार की गई योजना की प्रेजेंटेशन को भी बैठक में प्रस्तुत किया गया.

जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था, तब से शिक्षक इस बात से नाराज थे कि शिक्षकों को इस टास्क फोर्स में जगह नहीं दी गई. वह बार-बार इस मांग को उठा रहे थे कि उन्हें भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया जाए.

जिससे कि वह अपने सुझाव और नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने के लिए कार्य कर सके. इसी मांग को मानते हुए शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए जिन 11 समूहों को बनाने का आदेश जारी किया है, उसमें विशेष रूप से शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही गई है.

पढ़ें: सरखान क्षेत्र में जुजुराना के जोड़े को जंगल में छोड़ा गया, वन मंत्री ने की कार्यक्रम की ऑनलाइन अध्यक्षता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.