ETV Bharat / state

कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर - शिक्षा विभाग

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर स्कूली विद्यार्थियों के बाद अब कॉलेज विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. इस संवाद में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कोरोना के बीच कॉलेज में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के अलावा प्रबंधन को लेकर जानकारी ली जा सकती है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:55 PM IST

शिमलाः 4 मई को स्कूली छात्रों के साथ ई-पीटीम के जरिए संवाद करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इस संवाद में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहेंगे. कॉलेज में परीक्षाओं को लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में असमंजस की स्थिति है. शिक्षा मंत्री मंगलवार को विद्यार्थियों के साथ संवाद के जरिए उनके मन में चल रहे असमंजस के बारे में जानेंगे.

शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद कर सकेंगे विद्यार्थी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कोरोना के बीच कॉलेज में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के अलावा प्रबंधन को लेकर जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका होगा, जिसमें वह अपनी बात को सीधा शिक्षा मंत्री के सामने रख सकेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री से पहले कई बार विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद करने को लेकर जोर देते रहे हैं.

यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग अभी यूजीसी की ओर से परीक्षाओं को लेकर विस्तृत आदेशों का इंतजार कर रहा है. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षाएं कराने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. जब तक यूजीसी की ओर से परीक्षाओं को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए जाते, तब तक परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी.

छात्र संगठन कर चुके हैं स्थिति स्पष्ट करने की मांग

हिमाचल प्रदेश में कई छात्र संगठन कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर चुके हैं. छात्र संगठन की ओर से इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. इस ज्ञापन में परीक्षाओं को लेकर जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में हिमाचल को मिला 13वां स्थान

शिमलाः 4 मई को स्कूली छात्रों के साथ ई-पीटीम के जरिए संवाद करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इस संवाद में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहेंगे. कॉलेज में परीक्षाओं को लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में असमंजस की स्थिति है. शिक्षा मंत्री मंगलवार को विद्यार्थियों के साथ संवाद के जरिए उनके मन में चल रहे असमंजस के बारे में जानेंगे.

शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद कर सकेंगे विद्यार्थी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कोरोना के बीच कॉलेज में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के अलावा प्रबंधन को लेकर जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका होगा, जिसमें वह अपनी बात को सीधा शिक्षा मंत्री के सामने रख सकेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री से पहले कई बार विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद करने को लेकर जोर देते रहे हैं.

यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग अभी यूजीसी की ओर से परीक्षाओं को लेकर विस्तृत आदेशों का इंतजार कर रहा है. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षाएं कराने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. जब तक यूजीसी की ओर से परीक्षाओं को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए जाते, तब तक परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी.

छात्र संगठन कर चुके हैं स्थिति स्पष्ट करने की मांग

हिमाचल प्रदेश में कई छात्र संगठन कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर चुके हैं. छात्र संगठन की ओर से इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. इस ज्ञापन में परीक्षाओं को लेकर जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में हिमाचल को मिला 13वां स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.