शिमलाः भारत के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को वैश्विक महर्षि महेश योगी संगठन एवं विश्व के महर्षि विश्वविद्यालयों की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान 'अंतरराष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक' के लिए चयनित किया गया है. सम्मान की घोषणा 2 दिवसीय वर्चुअल अधिवेशन में की गई, जिसमें 110 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इसकी घोषणा करते हुए महर्षि संस्थाओं के वैश्विक अध्यक्ष डॉ. टोनी नाडर ने कहा है कि डॉ. निशंक ने अपने उत्कृष्ट लेखन एवं अपने सामाजिक और राजनैतिक दायित्वों द्वारा वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. डॉ. निशंक को यह प्रतिष्ठित सम्मान इस वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदान किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी बधाई
अवार्ड के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का चयन होने पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बधाई दी है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षा विद, विद्वान, लेखक, समाज सुधारक एवं भारत के इस सम्मान को देश के कोरोना योद्धाओं को समर्पित कर डॉक्टर निशंक ने भारत के उच्च सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों को परिभाषित कर वैश्विक मंच में देश का गौरव बढ़ाया है. डॉक्टर निशंक के व्यक्तित्व का यह मानवीय और संवेदनशील पहलू सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं.
'कोरोना योद्धाओं के बल पर हम अवश्य विजयी होंगे'
अपने भावनात्मक संबोधन में डॉ. निशंक ने कहा कि वे अभी अभी कोविड संक्रमण से बाहर निकले हैं. उन्होंने इस पीड़ा को महसूस करते हुए अत्यंत नजदीक से डॉक्टर , नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण, संघर्ष, कर्तव्यपरायणता और सेवाभाव को देखा है. उनके मुताबिक ये लोग दूसरों की जान बचाने की मुहिम में अपने प्राणों को संकट में डालते हैं.
उन्होंने कहा कि अपने कोरोना योद्धाओं के बल पर हम अवश्य विजयी होंगे. डॉ. निशंक ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि भारत ने अपनी नई राष्ट्रीय शैक्षिक प्रणाली में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को समाहित किया है. हमारी नीति का स्वागत विश्व के अनेको देशों में हो रहा है.
ये भी पढ़ें: एक सप्ताह में 28817 लोग पाॅजिटिव, रिकवरी दर 75.5 प्रतिशत