ETV Bharat / state

पानी बिल पर बवाल के बाद एक्शन मोड में सरकार! मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जल निगम को दिए ये निर्देश - निगम द्वारा शिमलावासियों को आठ महीने के बिल

प्रदेश के शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों के साथ पानी के बिलों को लेकर बैठक की गई थी और उन्होंने 15 दिन का समय बिलों को ठीक करने के लिए मांगा था. उन्होंने कहा कि निगम को पहले ही अपनी स्थिति सुधराने के साथ-साथ हर माह लोगों को पानी के बिल देने को कहा गया है ताकि लोगों पर एक साथ आर्थिक बोझ न पड़े.

Education Minister gave instructions to Jal Nigam
Education Minister gave instructions to Jal Nigam
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 6:14 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं. लोगों को लाखों के पानी के बिल जल निगम ने थमा दिए हैं, जिसके चलते जल प्रबंधन निगम के खिलाफ लोगों के स्वर भी मुखर हो रहे हैं.

वहीं, अब सरकार ने भी जल प्रबंधन निगम को अपनी स्थिति सुधारने और हर माह लोगों को पानी के बिल देने के निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Suersh bhardwaj) सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों के साथ पानी के बिलों को लेकर बैठक की गई थी और उन्होंने 15 दिन का समय बिलों को ठीक करने के लिए मांगा था.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब बीओडी की बैठक होनी है, उसमे भी ये मुद्दा उठाया जाएगा और जहां ज्यादा बिल जारी किए गए हैं, उन्हें ठीक करने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम को पहले ही अपनी स्तिथि सुधराने के साथ-साथ हर माह लोगों को पानी के बिल देने को कहा गया है ताकि लोगों पर एक साथ आर्थिक बोझ न पड़े.

बता दें कि शिमला शहर में दो सालों से जल प्रबधन निगम पानी के वितरण का जिम्मा सम्भाल रहा है और शहर में पानी के बिल वितरित कर रहा है, लेकिन निगम द्वारा लोगों को एक साथ आठ महीने के बिल थमा दिए हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. निगम द्वारा 7 लाख तक का बिल पुलिस थाना ढली को जारी किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में भी लाखों के बिल निगम द्वारा जारी किए गए हैं. लोग बिल लेकर जल प्रबंधन निगम के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

पढ़ेंः पानी के बिल देख उड़े शिमलावासियों के होश, किसी को 40 हजार तो किसी को 7 लाख का Bill

शिमलाः राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं. लोगों को लाखों के पानी के बिल जल निगम ने थमा दिए हैं, जिसके चलते जल प्रबंधन निगम के खिलाफ लोगों के स्वर भी मुखर हो रहे हैं.

वहीं, अब सरकार ने भी जल प्रबंधन निगम को अपनी स्थिति सुधारने और हर माह लोगों को पानी के बिल देने के निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Suersh bhardwaj) सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों के साथ पानी के बिलों को लेकर बैठक की गई थी और उन्होंने 15 दिन का समय बिलों को ठीक करने के लिए मांगा था.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब बीओडी की बैठक होनी है, उसमे भी ये मुद्दा उठाया जाएगा और जहां ज्यादा बिल जारी किए गए हैं, उन्हें ठीक करने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम को पहले ही अपनी स्तिथि सुधराने के साथ-साथ हर माह लोगों को पानी के बिल देने को कहा गया है ताकि लोगों पर एक साथ आर्थिक बोझ न पड़े.

बता दें कि शिमला शहर में दो सालों से जल प्रबधन निगम पानी के वितरण का जिम्मा सम्भाल रहा है और शहर में पानी के बिल वितरित कर रहा है, लेकिन निगम द्वारा लोगों को एक साथ आठ महीने के बिल थमा दिए हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. निगम द्वारा 7 लाख तक का बिल पुलिस थाना ढली को जारी किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में भी लाखों के बिल निगम द्वारा जारी किए गए हैं. लोग बिल लेकर जल प्रबंधन निगम के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

पढ़ेंः पानी के बिल देख उड़े शिमलावासियों के होश, किसी को 40 हजार तो किसी को 7 लाख का Bill

Intro:
राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगो के होश उडा दिए है ! लोगो को लाखो के पाने के बिल जल निगम ने थमा दिए है ! जिसके चलते जल प्रबधन निगम के खिलाफ लोगो के स्वर भी मुखर हो रहे है ! वही अब सरकार ने भी जल प्रबधन निगम को अपनी स्तिथि सुधारने और हर माह लोगो को पानी के बिल देने के निर्देश जारी किए है ! Body:प्रदेश के शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा की जल प्रबधन निगम के अधिकारियो को पानी के बिलों को लेकर बैठक की थी और उन्होंने 15 दिन का समय बिलों को ठीक करने के लिए माँगा था और अब बीओडी की बैठक होनी है उसमे भी ये मुद्दा उठाया जायेगा और जहा जयादा बिल जारी किये गए है उन्हें ठीक करने को कहा जायेगा ! उन्होंने कहा की निगम को पहले ही अपनी स्तिथि सुधराने के साथ साथ हर माह लोगो को पानी के बिल देने को कहा है ताकि लोगो पर एक साथ आर्थिक बोझ न पड़े !

Conclusion:बता दे शिमला शहर में दो सालों से जल प्रबधन निगम पानी के वितरण का जिम्मा सम्भाल रहा है और शहर में पानी के बिल वितरित कर रहे है। लेकिन निगम द्वारा लोगो को एक साथ आठ महीने के बिल थमा दिए है जिससे लोगो की मुश्किलें खड़ी हो गई है। निगम द्वारा 7 लाख तक के बिल पुलिस थाना ढली को जारी किया गया। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी लाखों के बिल निगम द्वारा जारी किए गए है। लोग बिल लेकर जल प्रबधन निगम के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.