शिमला: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टीजीटी के 554 पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसका शेड्यूल भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दिया गया है.
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 15 जून तक जिलों से पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं. बैच वाइज करवाई जा रही इस भर्ती प्रक्रिया में 1999 से 2007 तक के बैच के अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. निदेशालय की ओर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्रैल में ही पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे गए थे, लेकिन अब दोबारा से इस भर्ती प्रक्रिया को निदेशालय ने शुरू किया है.
बैच वाइज करवाई जा रही भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के लिए कला संकाय में वर्ष 2000 और नॉन मेडिकल में 1999 बैच के साथ ही मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिल सकती हैं. आरक्षित वर्ग में 2003 से 2007 तक के बैच वालों को भी रोजगार मिलने की उम्मीद है.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने जिला रोजगार अधिकारियों से पात्र उम्मीदवारों के नामों की सूची मांगी है. जिसके बाद जिला बार काउंसिल करवाई जाएगी. बता दें कि सरकार की ओर से प्रदेश के स्कूलों में टीजीटी के 900 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है. इसमें से बैच वाइज पदों को भरने के साथ ही कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भी पदों को भरा जाना हैं.
554 पदों में 307 पद कला संकाय, 143 पद नॉन मेडिकल और 104 पद मेडिकल संकाय के बैच वाइज भरे जा रहे हैं. टेट पास उमीदवारों को भर्ती इन पदों पर की जाएगी. 18 से 45 साल की आयु वाले उम्मीदवार भर्ती में शामिल होंगे. अनुबंध आधार पर यह नियुक्तियां सरकार की ओर से की जाएगी. वहीं, नियुक्ति प्रदेश के दूरदराज के जनजातीय क्षेत्रों में अभ्यर्थियों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद