ETV Bharat / state

सेकेंड टर्म की परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग, नौंवी से 12वीं तक स्कूलों में होंगी परीक्षाएं

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 1:28 PM IST

शिक्षा विभाग अब पहली कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों की सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को करवाने की तैयारी कर रहा है. 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को पूरा किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

second term examinations in school
स्कूलों में परीक्षा

शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट टर्म की तरह अब पहली कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों की सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को करवाने की तैयारी कर रहा है. विभाग ने तय किया है कि पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं को पहले की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाएगा, जबकि 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की सेकेंड टर्म परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी.

इसके अलावा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगाई जा रही हैं. इसलिए इन छात्रों की परीक्षाएं भी स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी.
1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को पूरा किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अभी प्रदेश में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं. यह छात्र घर से ही 'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

यही वजह भी है कि विभाग ने इन छात्रों की सेकेंड टर्म की ऑनलाइन परीक्षाओं को करवाने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी भी 9वीं 12वीं कक्षा तक के बहुत से छात्र स्कूल में नियमित कक्षाओं को लगाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में विभाग ने इन छात्रों के लिए भी यह विकल्प रखा है कि जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं उन्हें घर पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे, जिससे वह भी ऑनलाइन माध्यम से ही इन परीक्षाओं को दे सके.

इससे पहले भी विभाग की ओर से 9वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई गई थी. इस प्रयास के सफल रहने के बाद विभाग ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की भी ऑनलाइन माध्यम से ही फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं करवाई.

इन परीक्षाओं की असेसमेंट कर के परिणाम निकालकर ई पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को भी बता दिया गया है. अब यह सेकेंड टर्म की परीक्षाएं विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करवाई जा रही हैं.

विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द इन परीक्षाओं को करवाया जाए, जिसके बाद मार्च 2021 में सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ ही सभी छात्रों की फाइनल टर्म की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: MBBS और BDS में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, HPU ने जारी किया शेड्यूल

शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट टर्म की तरह अब पहली कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों की सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को करवाने की तैयारी कर रहा है. विभाग ने तय किया है कि पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं को पहले की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाएगा, जबकि 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की सेकेंड टर्म परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी.

इसके अलावा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगाई जा रही हैं. इसलिए इन छात्रों की परीक्षाएं भी स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी.
1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सेकेंड टर्म की परीक्षाओं को पूरा किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अभी प्रदेश में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं. यह छात्र घर से ही 'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

यही वजह भी है कि विभाग ने इन छात्रों की सेकेंड टर्म की ऑनलाइन परीक्षाओं को करवाने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी भी 9वीं 12वीं कक्षा तक के बहुत से छात्र स्कूल में नियमित कक्षाओं को लगाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में विभाग ने इन छात्रों के लिए भी यह विकल्प रखा है कि जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं उन्हें घर पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे, जिससे वह भी ऑनलाइन माध्यम से ही इन परीक्षाओं को दे सके.

इससे पहले भी विभाग की ओर से 9वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई गई थी. इस प्रयास के सफल रहने के बाद विभाग ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की भी ऑनलाइन माध्यम से ही फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं करवाई.

इन परीक्षाओं की असेसमेंट कर के परिणाम निकालकर ई पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को भी बता दिया गया है. अब यह सेकेंड टर्म की परीक्षाएं विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करवाई जा रही हैं.

विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द इन परीक्षाओं को करवाया जाए, जिसके बाद मार्च 2021 में सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ ही सभी छात्रों की फाइनल टर्म की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: MBBS और BDS में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, HPU ने जारी किया शेड्यूल

Last Updated : Nov 6, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.