शिमला: यूजी परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की ओर से रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. गाइडलाइंस के बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के साथ कॉलेज में प्रवेश को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें 15 जुलाई से प्रदेश के कॉलेजों में ऑनलाइन ही दाखिलों की प्रक्रिया को शुरू करने का सुझाव शामिल है.
अब इस तैयार प्रस्ताव को सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर तक करवाने के निर्देशों पर भी शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
यूजीसी की ओर से जो नई गाइडलाइंस जारी की गई है उसमें यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाना अनिवार्य किया गया है. इन परीक्षाओं को सितंबर तक करवाने की बात भी यूजीसी ने की है. वहीं, पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की बात गाइडलाइंस में कही गई है.
इन छात्रों का परिणाम पिछले प्रदर्शन और आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर ही घोषित करने का सुझाव यूजीसी की ओर से दिया गया है. वहीं, जो विश्वविद्यालय जुलाई माह में ही यूजी की परीक्षाएं करवाना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं करवाने की छूट दी है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र सितंबर माह में परीक्षाएं नहीं दे पाता है तो विश्वविद्यालय उन्हें विशेष मौके भी दे सकेंगे.
बता दें कि प्रदेश में पहले ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं करवाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 16 जुलाई से यह परीक्षाएं प्रदेश में शुरू होनी थी, लेकिन यूजीसी की गाइडलाइंस के इंतजार और कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर होने के चलते यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: पत्रकार विनोद दुआ को SC से राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर 15 जुलाई तक बढ़ी रोक