ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने बढ़ाई कॉलेजों में प्रवेश की तिथि, 19 दिसम्बर तक ले सकते हैं एडमिशन

हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में दाखिला न ले पाने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. शिक्षा विभाग ने दाखिले की तिथि 19 दिसंबर तक बड़ा दी है. इसको लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को सभी कॉलेज प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

शिक्षा विभाग
फोटो
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:57 PM IST

शिमला: ग्री कॉलेजों में दाखिला न ले पाने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्रधानाचार्य को जारी आदेशों में कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के कुछ विद्यार्थी किन्हीं कारणों से दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते कॉलेज प्रबंधन ऐसे विद्यार्थियों को 19 दिसंबर तक अपने स्तर पर प्रवेश दे सकते हैं.

शिक्षा विभाग के इस फैसले से सैकड़ों विद्यार्थियों को दाखिला लेने का मौका मिलेगा, जो कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे.

पहले 5 दिसंबर तक तिथि थी निर्धारित

बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले 5 दिसंबर तक दाखिला लेने की तिथि निर्धारित की गई थी , लेकिन कई छात्र कोरोना के चलते दाखिला लेने से वंचित रह गए थे. ऐसे छात्रों का भविष्य और एक साल खराब ना हो इसके लिए राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले की तारीख को 19 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बाद कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन

शिमला: ग्री कॉलेजों में दाखिला न ले पाने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्रधानाचार्य को जारी आदेशों में कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के कुछ विद्यार्थी किन्हीं कारणों से दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते कॉलेज प्रबंधन ऐसे विद्यार्थियों को 19 दिसंबर तक अपने स्तर पर प्रवेश दे सकते हैं.

शिक्षा विभाग के इस फैसले से सैकड़ों विद्यार्थियों को दाखिला लेने का मौका मिलेगा, जो कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे.

पहले 5 दिसंबर तक तिथि थी निर्धारित

बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले 5 दिसंबर तक दाखिला लेने की तिथि निर्धारित की गई थी , लेकिन कई छात्र कोरोना के चलते दाखिला लेने से वंचित रह गए थे. ऐसे छात्रों का भविष्य और एक साल खराब ना हो इसके लिए राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले की तारीख को 19 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बाद कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.