शिमलाः प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चला रहा है. 1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में जिला शिमला के 11 हजार 818 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाना है. 10 फरवरी से शुरु हुए इस अभियान में अब तक 36 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लग चुका है.
वैक्सीनेशन के लिए 600 फ्रंट वॉरियर्स के नाम फर्जी
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में डुप्लीकेसी का मामला भी सामने आया है. इसमें जिला शिमला के 600 फ्रंट वॉरियर्स के नाम फर्जी पाए गए हैं. यानी एक ही नाम की दो आईडी जारी किए गए हैं. इस वजह से अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा गड़बड़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा
पंचायती राज विभाग में हुई डुप्लीकेसी
सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि, सेना, पुलिस, सफाई कर्मचारी और पंचायती राज विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जा रहा है. इसमें पंचायती राज विभाग के करीब 600 कर्मचारियों का डुप्लीकेसी का मामला सामने आया है.
अपने स्तर पर आईडी जनरेट कर रहे सभी विभाग
डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी विभाग अपने अपने स्तर पर आईडी जनरेट कर रहे हैं. इसे ऑनलाइन ही अपलोड किया जा रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग ने खुद ही आईडी जनरेट की. इसमें किसी तरह की कोई डुप्लीकेसी नहीं हुई. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे चरण का अभियान 1 मार्च तक चलेगा. इसके बाद दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरु होगी.
ये भी पढ़ेंः- स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट