ETV Bharat / state

दिव्या कपूर आत्महत्या मामला : छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, DSP ने दिया आश्वासन - Shimla news

डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि दिव्या कपूर आत्महत्या मामले को लेकर कई लोग सोशल मीडिया व फेसबुक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामले को लेकर जांच की जा रही है और जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

DSP Rampur
डीएसपी अभिमन्यु
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:48 PM IST

रामपुर/शिमला: रामपुर में आज डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्या कपूर मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. वहीं, कई लोग सोशल मीडिया व फेसबुक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस हर तथ्य को जुटा रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि मामले को लेकर जांच अभी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि सुसाइड नोट में लिखे चार लोगों को फिलहाल हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी जमानत मिल गई है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वीडियो

डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि कई लोग सोशल मीडिया व फेसबुक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. इससे लोगों के अंदर नकारात्मक सोच पैदा हो रही है. पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. मामले को लेकर जांच की जा रही है. इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

वहीं, रामपुर में आज डीपीएस स्कूल के छात्रों ने दिव्या कपूर के मामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में छात्रों ने दिव्या कपूर मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Divya Kapur suicide case
डीपीएस स्कूल के छात्रों ने दिव्या कपूर के मामलें को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा

उन्होंने पत्र के माध्यम से शिक्षिका दिव्या कपूर की संदिग्ध हालत में हुई आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है.छात्रों का कहना है कि शिक्षिका दिव्या कपूर व्यवहार से काफी उत्साहित और सभी छात्रों कि प्रेरणा स्त्रोत रही हैं, जिस तरह से वह हमारे भविष्य को संवारने में अपना योगदान देती थी वह काफी अहम था.

छात्रों का कहना है कि दिव्या कपूर स्कूल के बाहर भी एक बड़ी बहन की तरह उन्हें हर बात को समझाती थी. जिंदगी से लड़ने और आगे बढ़ने वाली शिक्षिका ऐसा कदम उठाएगी यह बात कोई मानने को तैयार नहीं है. छात्रों का मानना है कि जरूर उनके साथ कोई घटना हुई है जिसकी वे निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. इस घटना के विरोध में छात्रों ने आज बाजार में कैंडल मार्च निकालकर दिव्या कपूर को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बता दें कि रामपुर में 9 जून को देर शाम एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका ने आत्महत्या से पहले फेसबुक में जमीनी विवाद होने जैसी जानकारी और एक नोट भी डाला था. पुलिस के हाथ एक वीडियो संदेश भी लगा है, जो मृतका ने वाट्सएप पर डाला था. महिला की करीब दो वर्ष की एक बच्ची भी है. बता दें कि मामले को लेकर आज 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दिव्या कपूर के परिजनों को पुलिस की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. ऐसे में परिजनों में खासा रोष है.

रामपुर/शिमला: रामपुर में आज डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्या कपूर मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. वहीं, कई लोग सोशल मीडिया व फेसबुक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस हर तथ्य को जुटा रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि मामले को लेकर जांच अभी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि सुसाइड नोट में लिखे चार लोगों को फिलहाल हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी जमानत मिल गई है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वीडियो

डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि कई लोग सोशल मीडिया व फेसबुक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. इससे लोगों के अंदर नकारात्मक सोच पैदा हो रही है. पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. मामले को लेकर जांच की जा रही है. इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

वहीं, रामपुर में आज डीपीएस स्कूल के छात्रों ने दिव्या कपूर के मामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में छात्रों ने दिव्या कपूर मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Divya Kapur suicide case
डीपीएस स्कूल के छात्रों ने दिव्या कपूर के मामलें को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा

उन्होंने पत्र के माध्यम से शिक्षिका दिव्या कपूर की संदिग्ध हालत में हुई आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है.छात्रों का कहना है कि शिक्षिका दिव्या कपूर व्यवहार से काफी उत्साहित और सभी छात्रों कि प्रेरणा स्त्रोत रही हैं, जिस तरह से वह हमारे भविष्य को संवारने में अपना योगदान देती थी वह काफी अहम था.

छात्रों का कहना है कि दिव्या कपूर स्कूल के बाहर भी एक बड़ी बहन की तरह उन्हें हर बात को समझाती थी. जिंदगी से लड़ने और आगे बढ़ने वाली शिक्षिका ऐसा कदम उठाएगी यह बात कोई मानने को तैयार नहीं है. छात्रों का मानना है कि जरूर उनके साथ कोई घटना हुई है जिसकी वे निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. इस घटना के विरोध में छात्रों ने आज बाजार में कैंडल मार्च निकालकर दिव्या कपूर को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बता दें कि रामपुर में 9 जून को देर शाम एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका ने आत्महत्या से पहले फेसबुक में जमीनी विवाद होने जैसी जानकारी और एक नोट भी डाला था. पुलिस के हाथ एक वीडियो संदेश भी लगा है, जो मृतका ने वाट्सएप पर डाला था. महिला की करीब दो वर्ष की एक बच्ची भी है. बता दें कि मामले को लेकर आज 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दिव्या कपूर के परिजनों को पुलिस की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. ऐसे में परिजनों में खासा रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.