शिमला: सचिवालय में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में सोमवार को शाम पांच बजे तक परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के ड्राइवर सहित 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.
परिवहन मंत्री के ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह अपने स्टाफ के साथ क्वारंटाइन हो गए हैं. जिला शिमला में आए कोरोना संक्रमितों में दो खलीनी, एक संजौली, एक बालुगंज, एक चौड़ा मैदान, एक चक्कर, एक सिरमौर, एक कोमली बैंक, तीन जुबबल कोटखाई, एक मशोबरा, एक छोटा शिमला, दो मत्याना, तीन नेरवा, चार रोहडू, एक रामपुर, एक बिलासपुर और दो कुल्लु के शामिल हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 886 पहुंच गया है और 375 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेआर कंवर की कोरोना से मौत
शिमला जिला से संबंध रखने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेआर कंवर की कोरोना से मौत हो गई है. बीते 17 सितंबर को इनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हुआ है. वह इन दिनों जालंधर के एसजीएल अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के पद पर तैनात थे. कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती करवाया गया था. स्व. कंवर शिमला ग्रामीण के तहत सुजाना गांव से संबंध रखते थे. आईजीएमसी से अपनी एमबीबीएस की डिग्री की थी, इसके बाद वे आईजीएमसी में काफी समय तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं देते रहे. इसके बाद उन्होंने बरारा अस्पताल, अपोलो अस्पताल, दिल्ली हार्ट एंड लंग अस्पताल में अपनी सेवाएं दी थीं.
पढ़ें: रोहड़ू में रविवार रात कोरोना के आए 3 नए मामले, एक शिमला रेफर