शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में देखा गया है कि संक्रमित मरीज मानसिक तनाव और भय के शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है. यह बात आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कही.
डर व्यक्ति की इम्युनिटी को करता है कमजोर
डॉ. विमल भारती ने कहा कि अस्पताल में सांप काटने के जितने भी मामले आते हैं उसमें जो मौत होती है यह देखा गया है कि जिस सांप ने काटा था वह नॉन पॉइजनिंग था और वहीं, मरीज की मौत जहर से नहीं डर के कारण हुई थी.
उन्होंने कहा कि भय व डर से व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर होती है. जिससे बीमारी के लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है. उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति पूरी नींद लेता है उसकी इम्युनिटी स्ट्रांग हो जाती है जो उसे विभिन्न बीमारी से बचाती है. इसलिए यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है और न मानसिक तनाव में रहने की.
वैक्सीन लगवाना है जरूरी
डॉ. विमल भारती ने बताया कि कोरोना से बचना है तो कोरोना नियमों का पालन जैसे 2 गज दूरी और मास्क के साथ वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और इम्युनिटी बढ़ाती है जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाएं, ताकि कोरोना की चेन की तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः- सोमवार से शुरू होगा भुंतर ऑक्सीजन प्लांट, शिक्षा मंत्री ने किया दौरा