रामपुर: उपमंडल रामपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व बीजेपी नेता डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश में लगातार दो पार्टी राज करती आ रही हैं. अब जनता इनसे उब चुकी है. उन्होंने बताया कि हिमाचल के लोग दिल्ली की तर्ज पर राष्ट्रीय दल का आने वाले विधानसभा चुनाव में सफाया करेंगे.
डॉ. राजन सुशांत ने बताया कि प्रदेश में एसपीएस, विस्थापित, अनुबंध, आउट सोर्स कर्मियों के मुद्दे के साथ ही बेरोजगारी एवं महंगाई की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है लेकिन सरकार अदानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है. प्रदेश में गंभीरता से तीसरे मोर्चे के गठन का होना जरूरी है.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि किसानों के उत्पादों का वैल्यू एडिशन किया जाए. इसके लिए इंडस्ट्री बनाई जाए ताकि बागवानों और किसानों को सुविधा मिल सके आर्थिक लाभ भी हो सके. सुशांत ने बताया कि बागवानों व किसानों के लिए फल और सब्जियों की मांग के अनुसार स्टोर बनाए जाए. सरकार यह सब कुछ भी नहीं कर रही है.
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार की वफादारी किसानों और बागवान के साथ बल्कि अदानी और अंबानी के साथ है. उन्होंने बताया कि आज सड़कों का जाल बिछाना चाहिए था लेकिन बिछा नहीं है.उन्होंने बताया कि सरकार पराला मंडी को एशिया के लेवल की मंडी बनाने जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है. इस सड़क के बनने से किसानों व बागवानों काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि नवरात्रों में अपनी पार्टी का नाम विधिवत रूप से घोषित करेंगे.
ये भी पढ़ें- महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम