शिमला: महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर को फिर नियुक्ति मिलने पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को जारी रखेंगी.
उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उन्होंने सदा ही महिला हितों और महिला कल्याण की ओर पूरा ध्यान दिया है. डेजी ठाकुर ने कहा कि उन्हें फिर से इस पद पर नियुक्ति से साफ कि प्रदेश सरकार ने उनपर एक बार फिर विश्वास जताया है.
तीन साल के लिए सेवा विस्तार
डेजी ठाकुर को हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले तीन साल के लिए सेवा विस्तार दे दिया है. 16 जनवरी को महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अब डेजी ठाकुर को फिर से तीन साल के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है. आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाती है.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली की तरह हिमाचल में होगा विकास, AAP पार्टी प्रदेश की 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव'