शिमला: हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर अब हड़ताल नहीं, बल्कि काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे. पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तर्ज पर हिमाचल में डॉक्टरों ने हड़ताल को फिलहाल रोक दिया है. इसको लेकर हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की शुक्रवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम बदन की अध्यक्षता में बैठक हुई.
वहीं, पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक स्वास्थ्य मंत्री और वहां गठित कमेटी के साथ हुई जिसमें मेडिकल ऑफिसर संघ के महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने भी भाग लिया और उसके बाद सभी बदुओं के बारे में सबको अवगत करवाया.
पंजाब सरकार की तरफ से मिला आश्वासन
पंजाब सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है की अगले 3 से 4 दिनों के भीतर इन सिफारिशों को ठीक कर दिया जाएगा. उसके बाद वहां की संयुक्त कार्यकारिणी मेडिकल ऑफिसर संघ ने यह फैसला किया कि वह आने वाले 4 दिनों तक अब आगे कोई हड़ताल नहीं करेंगे. वह केवल काले बिल्ले लगाकर अपनी हड़ताल करेंगे. वहीं सुबह गेट मीटिंग करेंगे.
4 दिनों के लिए रोकी गई हड़ताल
उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सभी की एकमत राय है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी डाक्टरों से आह्वान किया है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर पूरा गौर किया जाएगा. डॉक्टरों के साथ कोई धोखा नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, संघ ने यहां भी फैसला किया कि जैसे पंजाब में 4 दिन के लिए हड़ताल को रोका गया है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी इसको 4 दिनों तक रोका जाएगा.
अनुचित सिफारिशें वापस लेने की मांग
अगर यह अनुचित सिफारिशें वापस नहीं ली गई तो जैसे पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन 4 दिन के बाद पंजाब में पूर्ण रूप से हड़ताल करेगा. उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर भी हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, डॉक्टर्स की समस्याओं पर किया जाएगा विचार: सैजल